Published 18:43 IST, November 23rd 2024
'मैं समंदर हूं, लौट कर वापस...', फडणवीस का CM बनना तय है? आखिर क्यों VIRAL हुआ 5 साल पुराना VIDEO
Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम के बीच डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का 5 साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। शाम साढ़े पांच के करीब चुनाव आयोग की ओर से जो नतीजे सामने आए हैं, उसके अनुसार महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी अकेले ही 133 सीटों पर बढ़त के साथ चल रही है। वहीं शिवसेना 56 सीटों पर लीड कर रही है। इसके अलावा NCP 41 सीटों पर आगे है। वहीं शिवसेना (UBT) की बात करें तो महज 20 सीटें, कांग्रेस 16, एनसीपी शरद पवार को 10 सीटें मिलती नजर आ रही है। महाराष्ट्र में बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की एक वीडियो वायरल हो रही है।
ये बयान 2019 की विधानसभा सत्र का है, जब तीन की सरकार जाने के बाद पहली बार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस ने स्पीच दिया था। उन्होंने अपने स्पीच में कहा था, "मेरा पानी उतरता देखकर मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा।" बता दें, महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी की हार की जिम्मेदारी देवेंद्र फडणवीस ने लिया था। इतना ही नहीं, उन्होंने महाराष्ट्र के विकास कार्यों में जनता के बीच रहने के लिए अपना इस्तीफा तक देने की मंशा बना ली थी।
लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने पार्टी नेतृत्व को लगातार इस बात का आश्वासन दिया कि वो एक बार फिर से अच्छे परफॉर्मेंस के साथ महाराष्ट्र की जनता का भरोसा जीतेंगे। वहीं 5 साल पहले उद्धव गुट ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया, जिसके बाद भाजपा जीती हुई बाजी हार गई और महाराष्ट्र की कुर्सी पर उद्धव ठाकरे और कांग्रेस की सरकार ने कब्जा जमाया। उस दौरान भी देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि वो अच्छी परफॉर्मेंस के साथ वापसी करेंगे।
9 साल पहले अमित शाह ने अपनी गिरफ्तारी पर पढ़ा था यही शेर
के कार्यकाल के दौरान पी चिदंबर गृहमंत्री थे, जो 2012 तक देश के गृह मंत्री रहे। सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर का मामले में गुजरात के तत्कालीन गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ UPA सरकार ने कार्रवाई की थी। इस मामले में 25 जुलाई 2010 को सीबीआई ने अमित शाह को अरेस्ट किया था। इसके बाद वो करीब 3 महीने तक जेल में रहे। फिर दो साल तक उन्हें गुजरात से बाहर रहने का आदेश दिया गया। 2012 में गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले उनकी वहां वापसी हुई। 2012 में जब वह गुजरात वापस लौटे तो उन्होंने कहा था, "मेरा पानी उतरता देखकर मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा।"
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के प्रचंड जनादेश ने संविधान के नकली हितैषियों की दुकान पर ताला लगा दिया- अमित शाह
Updated 18:44 IST, November 23rd 2024