sb.scorecardresearch

Published 22:09 IST, October 27th 2024

शिवसेना की दूसरी लिस्ट जारी, वर्ली से मिलिंद देवड़ा डिंडोशी से संजय निरुपम सहित 20 नामों का ऐलान

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए शिवसेना ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। मिलिंद देवड़ा को वर्ली से मैदान में उतारा।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Maharashtra Government Announced ‘Ladla Bhai Yojana’
शिवसेना ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। | Image: PTI

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। चुनाव को लेकर सियासी गलियारे की हलचल तेज हो गई है। चुनावी सरगर्मी के बीच शिवसेना ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। मिलिंद देवड़ा को वर्ली से और संजय निरुपम को दिंडोशी से मैदान में उतारा गया है।

बता दें, वर्ली से शिवसेना (UBT) ने आदित्य ठाकरे को मैदान में उतारा है। ऐसे में मिलिंद देवड़ा वर्ली विधानसभा सीट से आदित्य ठाकरे को चुनावी मैदान मे चुनौती देंगे। आदित्य टाकरे और मिलिंद के बीच इस भीड़ंत को एक बड़े मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है।

दिंडोशी से नाम के ऐलान के बाद संजय निरुपम का बयान

दिंडोशी विधानसभा सीट से अपने नाम के ऐलान के बाद शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने कहा, "ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है, सीएम शिंदे ने मुझपर विश्वास जताया है। महायुति का मुझे उम्मीदवार बनाया है, मैं उनके विश्वास पर खड़ा उतरूंगा। 23 तारीख को हाथ में भगवा लेकर विधानसभा में जाएंगे।" वहीं वर्ली में मिलिंद देवड़ा के नाम के ऐलान को लेकर उन्होंने कहा कि वर्ली में नरेटिव बदल चुका है। आदित्य ठाकरे की सीट फंस गई है। मिलिंद देवड़ा उनको चुनौती दे रहे हैं। जैसे हरियाणा में बीजेपी का भगवा लहराया है, उसी तरह महाराष्ट्र में महायुति का भगवा लहराएंगे। 29 तारीख को साढ़े 11 बजे नामांकन भरेंगे।

कांग्रेस ने भी 14 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम बदले गए हैं। नयी लिस्ट के साथ महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन की घटक कांग्रेस ने अब तक 99 उम्मीदवारों की घोषणा की है। कांग्रेस ने मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी नेता सचिन सावंत की जगह पूर्व विधायक अशोक जाधव को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, औरंगाबाद पूर्व सीट से मधुकर देशमुख की जगह लाहू शेवाले को मैदान में उतारा गया है।

अन्य उम्मीदवारों में कांग्रेस ने चंद्रपुर जिले की वरोरा सीट से प्रवीण काकड़े को मैदान में उतारा है। हाल में हुए लोकसभा चुनावों में वरोरा से कांग्रेस की विधायक प्रतिभा धानोरकर चंद्रपुर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुई थीं। संजय मेश्राम को उमरेड सीट से मैदान में उतारा गया है, जहां कांग्रेस विधायक राजू परवे ने पार्टी छोड़कर शिवसेना के टिकट पर रामटेक सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था।

इसे भी पढ़ें: नॉर्थ कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के आतंकी का सहयोगी हुआ अरेस्ट

Updated 22:49 IST, October 27th 2024