Published 18:08 IST, November 1st 2024
'अखिलेश भाई, 8 MLA मिल जाए तो किसी की मां ने दूध...', बयान पर फंसे Abu Azmi, BJP पहुंची चुनाव आयोग
Maharashtra Election 2024: भाड़काऊ बयान देने के बाद महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आजमी बुरे फंस गए। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है।
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र के राजनीतिक दलों ने बयानबाजी करके सियासी पारा हाई कर दिया है। चुनावी तैयारियों के बीच महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने बीते दिन एक ऐसा विवादित बयान दिया, जिसके बाद अब उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है। अबू आजमी के उस बयान की वजह से भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटा रही है।
भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष किरीट सोमैया ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से दी। उन्होंने लिखा, "भारत के चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मालेगांव/धुलिया में अबू आजमी के भाषण के खिलाफ किरीट सोमैया की शिकायत पर तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा, जिसमें वोट के लिए मुसलमानों के बीच कट्टरता का फायदा उठाने की बात कही गई है।"
जनता को संबोधित करते हुए आजमी ने दिया था विवादित बयान
महाराष्ट्र के लिए समाजवादी पार्टी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी। 18 अक्टूबर को अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र के मालेगांव में एक चुनावी जनसभा की थी। इस जनसभा में सपा सुप्रम अखिलेश यादव के साथ अबू आसिम आजमी भी मौजूद थे। इस दौरान आजमी ने मंच पर जनता को संबोधित करते हुए एक विवादित बयान दे दिया था।
अबू आजमी ने कहा था, "हम इस समय 2 MLA हैं हमें कम से कम 6-8 MLA चाहिए और जिस दिन 8 MLA हो गए न.... किसी की मां ने दूध नहीं पिलाया कि वो मुसलमानों के साथ ज्यादती कर सके। ये मेरा वादा है कि इस कौम के लिए मैं अपनी जान दे सकता हूं लेकिन किसी के सामने घुटने टेक नहीं सकता हूं।" अबू आजमी के इस बयान को लेकर अब समाजवादी पार्टी में घमासान मच गया है।
फिरकापरस्त ताकतों को खत्म करेंगेः अबू आजमी
अबू आजमी ने आगे कहा, "हमें संकल्प है। हम फिरकापरस्त ताकतों को खत्म करेंगे इंशा अल्लाह... माले से अदावत है पर शायदा-ए-चमन हूं मैं, सरकार का दुश्मन हूं पर वफादार-ए-चमन हूं मैं।" जनसभा में पहुंची जनता से सवालिए लहजे में अबू आसिम आजमी ने पूछा कि दोस्तों आपने देखा होगा कि विधानसभा में अबू आसिम आजमी आपके हक के लिए लड़ता है कि नहीं लड़ता है।’
इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: छठ पर आतिशी सरकार का बड़ा फैसला, सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान; LG के प्रस्ताव पर फैसला
Updated 18:08 IST, November 1st 2024