sb.scorecardresearch

Published 18:29 IST, October 27th 2024

महाराष्ट्र चुनाव में लॉरेंस बिश्नोई की होगी एंट्री? उत्तर भारतीय विकास सेना अध्यक्ष ने भेजा फॉर्म

लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों काफी चर्चा में है। वहीं अब उसके राजनीति में एंट्री की चर्चा भी होने लगी है। महाराष्ट्र चुनाव से पहले इस पार्टी ने नामांकन फॉर्म भेजा है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Lawrence Bishnoi gets offer contest Maharashtra elections
महाराष्ट्र चुनाव में लॉरेंस बिश्नोई की एंट्री? | Image: ANI

लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों काफी चर्चा में है। वहीं अब उसके राजनीति में एंट्री को खबरें भी आने लगी है। महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त का समय नहीं रह गया है। ऐसे में उत्तर भारतीय विकास सेना के अध्यक्ष की ओर से लॉरेंस को जेल में ही दो फॉर्म भेज दिया है।

उत्तर भारतीय विकास सेना के अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने साबरमती जेल में बंद बिश्वनोई को फॉर्म ए और फॉर्म बी पहुंचाया है। सुनील शुक्ला ने लॉरेंस बिश्नोई को बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने का टिकट दिया है। आज ही उत्तर भारतीय विकास सेना के अध्यक्ष शुक्ला ने लॉरेंस को फॉर्म ए और फॉर्म बी भेजा।

बाबा सिद्दीकी का था पश्चिम बांद्रा निर्वाचन क्षेत्र

बता दें, पश्चिम बांद्रा निर्वाचन क्षेत्र बाबा सिद्दीकी का हुआ करता था। हाल ही में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। हालांकि, मामले में पुलिस जांच कर रही है। कई लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई सुर्खियों में है। इस हत्याकांड के बाद से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान खान को लगातार धमकी मिल रही है।

UP के इमरान ने लॉरेंस को दी खुली धमकी

बिश्नोई गैंग और समाज की तरफ से सलमान को काले हिरण मामले में माफी मांगने की मांग भी की गई है। इस बीच एक शख्‍स कर हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वो शख्‍स लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और वीडियो वाले शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक का नाम इमरान है और वो रायबरेली का रहने वाला है। मुंबई में रहकर काम करता है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

वीडियो में क्या कह रहा है इमरान

वीडियो में शख्स कह रहा है, ‘सुन लॉरेंस बिश्नोई 2 हजार शूटर तेरे तैयार हैं तो पांच हजार शूटर मैंने भी मुंबई भेज रखा है। तुम्हारी और तुम्हारे शूटरों की खैर नहीं है। पांच हजार शूटर इमरान भाई ने भी लगा दिए हैं। तुम्हारी तो जेल ही हत्या हो जाएगी। सलमान भाई को कुछ हो गया ना तो तू बचेगा नहीं। दो हजार लगा या दस हजार लोगों को लगा, मैं उसका डबल लगा दूंगा।’

मेरे पास हैं 20 हजार शूटर

शख्स ने यह भी कहा कि मेरे पास करीब 20 हजार शूटर हैं। शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि शख्स रायबरेली का रहने वाला है और मुंबई में काम करता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें: Bareilly: एकाएक लापता हुई मिस्टी, जब ताई के घर में घुसी पुलिस तो होश उड़े, काले जादू के लिए...

Updated 18:29 IST, October 27th 2024