sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:44 IST, December 4th 2024

BIG BREAKING: देवेंद्र में ही दम...महाराष्‍ट्र में तीसरी बार CM बनेंगे फडणवीस, कल होगा शपथ ग्रहण

कौन होगा महाराष्‍ट्र का CM? BJP बैठक में नाम पर लगी मुहर; सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
Devendra Fadnavis
Devendra Fadnavis | Image: PTI

महाराष्‍ट्र में मुख्‍यमंत्री को लेकर चल रही माथापची 12 दिनों बाद खत्म हो गई। मुंबई में बीजेपी की विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस को मुख्‍यमंत्री चुन लिया गया है। कल यानी की 5 दिसंबर को वो तीसरी बार महाराष्‍ट्र के सीएम बनेंगे। भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और फडणवीस मौजूद थे।

आपको बता दें कि भाजपा ने सीतारमण और रूपाणी को पार्टी की महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। विधायक दल की बैठक से पहले भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा था कि महायुति के सहयोगी दल बुधवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए चुनाव में भाजपा ने भारी सफलता हासिल की और राज्य की 288 विधानसभा सीट में से 132 सीट हासिल की, जो राज्य में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अपने सहयोगियों - एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ, भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति के पास 230 सीट का भारी बहुमत है।

देवेंद्र फडणवीस के नाम का रखा गया प्रस्ताव

महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए विजय रुपाणी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध किया कि वे सीएम पद के लिए अपनी-अपनी पसंद के नाम का प्रस्ताव रखें। इसके बाद चंद्रकांत पाटिल ने देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा। सुधीर मुगंनटीवार ने भी फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा। महाराष्ट्र बीजेपी चीफ चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि हमने देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में ऐतिहासिक चुनाव लड़ा। महायुति ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। हम पीएम मोदी की मदद से महाराष्ट्र को नंबर एक के पायदान पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

अपडेटेड 12:32 IST, December 4th 2024