Published 11:48 IST, October 31st 2024
महाराष्ट्र में दिवाली पर कांग्रेस नेता ने फोड़ा बम; पार्टी से इस्तीफा, थाम लिया BJP का दामन
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मुंबई महानगरपालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रवि राजा ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है।
Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले दिवाली के मौके पर कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दिवाली के दिन गुरुवार को कांग्रेस नेता और मुंबई महानगरपालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रवि राजा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल रवि राजा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।
मुंबई महानगरपालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रवि राजा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा भेजा है। उन्होंने 'X' पर इस्तीफे की जानकारी देते हुए लिखा- 'मैं 44 वर्षों तक कांग्रेस पार्टी की सेवा करने के बाद कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा सौंप रहा हूं।'
44 साल की सेवा को मान्यता नहीं मिली- रवि राजा
राजा ने कहा कि पार्टी के लिए उनकी 44 साल की सेवा को मान्यता नहीं मिली और आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में टिकट के लिए उनके अनुरोध के बावजूद पार्टी ने सायन कोलीवाड़ा के लिए एक ऐसे उम्मीदवार का चयन किया, जिसे निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में कोई अनुभव नहीं है। राजा ने कहा, 'मैं पांच बार पार्षद रहा हूं और इस चुनाव में टिकट का हकदार था।'
देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल रवि राजा
फिलहाल बीएमसी में विपक्ष के पूर्व नेता रवि राजा ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार की मौजूदगी में आधिकारिक तौर पर बीजेपी ज्वाइन कर ली है। आशीष शेलार ने बीजेपी का पट्टा पहनाकर रवि राजा का स्वागत किया, जबकि देवेंद्र फडणवीस ने गुलदस्ता देकर कांग्रेस के नेता को पार्टी में शामिल कराया।
20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। भारतीय जनता पार्टी सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में है। पार्टी का एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के साथ गठबंधन है। तीनों दलों ने अपने गठबंधन को ‘महायुति’ नाम दे रखा है। फिलहाल ये गठबंधन जीत की उम्मीद लगाए बैठा है।
Updated 12:57 IST, October 31st 2024