Published 16:28 IST, November 6th 2024
महाराष्ट्र: CM योगी ने विपक्ष को घेरा- 'ये महाअघाड़ी नहीं, महाअनाड़ी गठबंधन; बंटिए मत, बंटे थे तो...
महाराष्ट्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी महाअघाड़ी गठबंधन पर तीखा हमला बोला।
Advertisement
Cm Yogi Adityanath in Maharashtra: महाराष्ट्र में वाशिम में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी महाअघाड़ी गठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने इस गठबंधन को 'महाअनाड़ी' करार देते हुए कहा कि इस तरह के गठबंधन समाज में बंटवारा लाते हैं।
योगी ने जनता को एकता का संदेश देते हुए कहा, 'बंटिए मत, क्योंकि जब भी बंटे थे तो कटे थे। एक हैं तो नेक हैं, एक हैं तो सेफ हैं।' उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि एकजुट रहकर समाज और देश की सुरक्षा को मजबूत बनाएं।
मैं अनाड़ी इसीलिए कहता हूं क्योंकि…- CM योगी
सीएम योगी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दो गठबंधन लड़ रहे हैं। कांग्रेस का महाअघाड़ी और BJP का महायुति। कांग्रेस और उसके साथी दलों का गठबंधन महाअघाड़ी नहीं बल्कि महाअनाड़ी गठबंधन है। मैं अनाड़ी इसीलिए कहता हूं क्योंकि जिसे राष्ट्र और धर्म की चिंता नहीं हो, वह अनाड़ी ही होगा। एक समय था जब आतंकवादी देश में घुसकर विस्फोट करते थे, आज मोदी जी के नेतृत्व में कोई सीमा पर अतिक्रमण करता है तो उसका राम नाम सत्य हो जाता है।
CM योगी ने शिवाजी V/S औरंगजेब का मुद्दा उठाया
मुस्लिम बहुल वाशिम इलाके में सीएम योगी ने शिवाजी बनाम औरंगजेब का वैचारिक मुद्दा उठाकर हिन्दुत्व को तेज धार देने वाला भाषण दिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से वाशिम विधानसभा क्षेत्र में लोग उमड़े हैं यह महाराष्ट्र में BJP की विजय गाथा लिखने जा रहा है।
राम हमारी रग-रग में हैं, कण-कण में हैं- CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा कि सत्ता आती रहेगी, जाती रहेगी लेकिन भारत रहना चाहिए, सशक्त रहना चाहिए. ये लोग (विपक्षी) कहते थे राम हुए नहीं, कृष्ण हुए नहीं, आज भले ये चुनाव मैं कह रहे हो लेकिन इन पर विश्वास मत करिएगा। राम हमारी रग-रग में हैं, कण-कण में हैं। महाराष्ट्र के वाशिम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में अभी भगवान राम ने दिवाली का आनंद लिया है। पूरी दुनिया ने देखा कैसे अयोध्या दीपों से जगमगा रही थी। ये तो शुरूआत है, केवल अयोध्या ही नहीं, अब तो हम काशी और मथुरा की तरफ भी बढ़ चुके हैं।
16:22 IST, November 6th 2024