Published 10:57 IST, November 6th 2024
Maharashtra: बीजेपी ने महाराष्ट्र में लिया बड़ा एक्शन, एक झटके में 40 नेता पार्टी से बाहर
Maharashtra News: महाराष्ट्र में बीजेपी ने 37 विधानसभा क्षेत्रों के 40 नेताओं और पदाधिकारियों को पार्टी लाइन के खिलाफ जाने के आरोप में निष्कासित कर दिया।
Advertisement
Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में तकरीबन सारी की सारी राजनीतिक पार्टियां अपने भीतर की बगावत और विरोधाभास से जूझ रही हैं। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महज 2 हफ्ते बाकी हैं। 20 नवंबर को 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए वोटिंग होनी है। उसके पहले बागियों ने पार्टियों की परेशानियां बढ़ा रखी हैं। हालांकि इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़ा कदम जरूर उठाया है और 40 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
सीट बंटवारे को लेकर महायुति सहयोगियों के बीच खींचतान चल रही है। महायुति में शामिल भारतीय जनता पार्टी ने फिलहाल इसको लेकर एक्शन लिया है। पार्टी ने 37 विधानसभा क्षेत्रों के 40 नेताओं और पदाधिकारियों को पार्टी लाइन के खिलाफ जाने के आरोप में निष्कासित कर दिया।
बीजेपी ने महाराष्ट्र में किसे-किसे पार्टी से निकाला?
बीजेपी ने जालना विधानसभा क्षेत्र से अशोक पंगारकर, सावंतवाड़ी से विशाल प्रभाकर परब, जलगांव शहर से मयूर कापसे, अमरावती से जगदीश गुप्ता, धुले ग्रामीण से श्रीकांत कार्ले समेत 40 नेताओं के नाम जारी किए। हाल ही में कार्ले ने धुले ग्रामीण से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। महाराष्ट्र बीजेपी कार्यालय सचिव मुकुल कुलकर्णी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, 'भारतीय जनता पार्टी में पदाधिकारी पद पर रहने के बावजूद आपने पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने का काम किया है। इस तरह की हरकतें पार्टी अनुशासन का उल्लंघन हैं और आपको तत्काल पार्टी से निष्कासित किया जा रहा है।'
BJP ने की थी बागियों को मनाने की कोशिश
बीजेपी ने बागियों को मनाने की कोशिश के बाद ये कदम उठाया है। कुछ दिन पहले महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा था कि पार्टी नेता बागियों को 4 नवंबर तक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन वापस लेने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे। इससे पहले वरिष्ठ BJP नेता गोपाल शेट्टी ने सोमवार को उत्तरी मुंबई की बोरीवाली विधानसभा सीट से अपना नामांकन वापस ले लिया था। उत्तरी मुंबई लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रहे शेट्टी ने संजय उपाध्याय को टिकट दिए जाने के बाद बीजेपी के खिलाफ बगावत कर दी थी।
BJP को महाराष्ट्र में फिर सरकार बनाने की उम्मीद
महायुति गठबंधन में BJP, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं। गठबंधन फिर से सरकार में वापसी की उम्मीद है और उसके लिए तीनों दलों ने चुनाव में पूरी ताकत लगा दी है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं, जबकि सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना 23 नवंबर को होगी। 2019 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 105 सीटें, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं। 2014 में बीजेपी ने 122 सीटें, शिवसेना ने 63 और कांग्रेस ने 42 सीटें हासिल की थीं।
10:57 IST, November 6th 2024