Published 23:38 IST, November 19th 2024
Maharashtra में वोटिंग से पहले बिटक्वाइन विवाद, BJP ने कांग्रेस से पूछे 5 सवाल, मांगा साफ-साफ जवाब
Bitcoin controversy: सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस और सुप्रिया सुले से बिटक्वाइन ट्रांजेक्शन को लेकर जवाब मांगा है। उन्होंने कांग्रेस के 5 सवाल पूछे हैं।
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में चुनाव से एक दिन पहले हुआ कैशकांड अभी थमा भी नहीं था कि अब बिटक्वाइन विवाद शुरू हो गया है। पुणे के पूर्व IPA अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल ने बारामती से सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पर आरोप लगाया कि दोनों नेताओं ने 2018 क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी मामले से बिटकॉइन का दुरुपयोग किया था और इसका इस्तेमाल महाराष्ट्र में चल रहे विधानसभा चुनावों में फंडिंग के लिए हुआ। पाटिल का कहना है कि वह जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं।
अब बीजेपी ने महाराष्ट्र में वोटिंग से पहली रात कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी से बिटक्वाइन ट्रांजेक्शन को लेकर जवाब मांगा है। बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मतदान से एक रात पहले सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर बिटकॉइन घोटाला करने का आरोप लगाया। बीजेपी ने आरोप लगाया कि 'बिटकॉइन घोटाले का पैसा चुनाव में लगाया गया। महाविकास अघाड़ी का असली चेहरे अब बेनकाब हो गया है। मोहब्बत की दुकान में घोटाले का सामान।' सुधांशु त्रिवेदी ने सुप्रिया सुले और नाना पटोले को घेरते हुए कांग्रेस के 5 सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि 5 उंगलियों का पंजा इसका जवाब दे।
कांग्रेस से BJP के 5 सवाल
सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस और सुप्रिया सुले से बिटक्वाइन ट्रांजेक्शन को लेकर जवाब मांगा है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ऑडियो क्लिप सुनाई, जिसमें कथित तौर पर एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले की आवाज में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 'बिटकॉइन के बदले नकदी चाहिए। आपको किसी जांच की चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम सत्ता में आने के बाद इसे संभाल लेंगे।' इस ऑडियो में सुप्रिया सुले कथित तौर पर गौरव मेहता नाम के शख्स से बात कर रही हैं।
- क्या कांग्रेस पार्टी या उनके नेता का बिटकॉइन की ट्रांजेक्शन से कोई लेना-देना है?
- डीलर गौरव मेहता या गुप्ता नामक व्यक्ति से क्या संबंध या संपर्क है?
- गौरव मेहता या गुप्ता से किसी प्रकार का संवाद हुआ है या नही?
- ये आपकी आवाज है या नहीं?
- इसमें जो बिग पीपल बोला गया है वो बड़े लोग कौन है?
'तिजोरी का मामला नहीं था...'
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि 'अब ऐसा लग रहा है कि ये लोग चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे, होते ये सब नहीं करते। महाविकास अघाड़ी को अभ अपनी हार नजर आ रही है। देश की जनता को समझना चाहिए कि तिजोरी का कोई मामला नहीं था, ये सब हाई टेक था। डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के लिए किया। महाराष्ट्र की जनता इन्हें पहचाने की ये लोग कौनसा धंधा करते है।'
सुप्रिया सुले ने दी मानहानि की धमकी
बीजेपी के आरोपों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होते ही सुप्रिया सुले का रिएक्शन भी सामने आ गया। एक्स पर उन्होंने लिखा, 'यह चौंकाने वाली बात है कि सुधांशु त्रिवेदी ने इस तरह के निराधार आरोप लगाए हैं, फिर भी यह आश्चर्यजनक नहीं है। क्योंकि यह चुनाव से ठीक एक रात पहले झूठी सूचना फैलाने का स्पष्ट मामला है। मेरे वकील सुधांशु त्रिवेदी के खिलाफ आम जनता को धोखा देने के इरादे से सरासर झूठे आरोप लगाने के लिए आपराधिक और दीवानी मानहानि का नोटिस जारी करेंगे।'
ये भी पढ़ें: Maharashtra Election: विधानसभा की सभी 288 सीटों पर मतदान, महायुति और MVA के बीच कांटे की टक्कर
Updated 23:53 IST, November 19th 2024