Published 13:43 IST, November 23rd 2024
BIG BREAKING: महाराष्ट्र से पहला परिणाम आया सामने, BJP ने वडाला सीट से खोला खाता, जानिए कौन जीता
बीजेपी के कालिदास नीलकंठ कोलंबकर ने शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की प्रत्याशी श्रद्धा श्रीधर जाधव को 24973 वोटो से मात दी है।
Advertisement
Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र में प्रचंड जीत दर्ज करने जा रही बीजेपी ने वडाला सीट पर जीत दर्ज की है। बीजेपी के कालिदास नीलकंठ कोलंबकर ने शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की प्रत्याशी श्रद्धा श्रीधर जाधव को 24973 वोटो से मात दी है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में पड़े वोटों की गिनती जारी है लेकिन अब रुझानों में तस्वीर साफ होती दिख रही है। महायुति ने राज्य में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना ली है। राज्य में महायुति की लहर दिखाई दे रही है। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं। आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार महायुति गठबंधन एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने जा रही है।
महायुति की प्रचंड वापसी
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे राज्य में राजनीतिक सुनामी लेकर आए हैं। इस राज्य में सीएम एकनाथ शिंदे की अगुआई में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी का गठबंधन महायुति प्रचंड जनमत के साथ वापसी कर रहा है। इस राज्य में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी तीनों ने ही धुआंधार प्रदर्शन किया है। ताजा अपडेट के मुताबिक 288 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में महायुति को 218 सीटों पर लीड मिलती दिख रही है। राज्य में सरकार बनाने के लिए 145 सीटें चाहिए।
इस चुनाव में एमवीए का अबतक का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। अब तक के रुझानों में शिवसेना (UBT) 19 सीट, शरद पवार की एनसीपी 13 सीटों पर और कांग्रेस 19 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि इस खेमे के अन्य उम्मीदवार 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं। कुल मिलाकर महाराष्ट्र में MVA 55 सीटों पर आगे चल रहा है।
जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना अकेले दम पर ही 55 सीटों पर बढ़त बनाए हैं। इस तरह से उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस तीनों मिलकर भी एकनाथ शिंदे को मिल रही सीटों के आस-पास ही हैं, रुझानों में शिंदे अकेले इन तीनों से कभी आगे हो जाते हैं तो कभी बराबरी पर आ जाते है तो कभी एकाध सीटों से पीछे हो जाते हैं।
20 नवंबर को हुए थे महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव
बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर एक साथ मतदान हुआ था। यहां पर सत्तारूढ़ महायुति में शामिल BJP ने 149 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट और अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा था। एमवीए में शामिल कांग्रेस 101, शिवसेना (UBT) 95 और NCP (शरदचंद्र पवार) 86 सीटों पर चुनाव लड़ी थी।
इधर एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र में सीएम पद के लिए एक बार फिर से अपनी दावेदारी पेश की है। शिवसेना चीफ एकनाथ शिंदे से जब पूछा गया कि चुनाव के पहले ऐसा तय हुआ था कि जिसकी ज्यादा सीट होगी सीएम उसका होगा तो इस पर शिंदे ने कहा कि, ‘ऐसा तय नहीं हुआ कि जिसकी ज्यादा सीट होगी, उसका ही सीएम होगा। अंतिम आंकड़े आने के बाद सभी पार्टियां बैठकर बात करेंगी, तब सीएम का नाम तय किया जाएगा।’
12:37 IST, November 23rd 2024