sb.scorecardresearch

Published 16:05 IST, November 8th 2024

महाराष्ट्र: कराड में शाह का तीखा प्रहार, 'औरंगजेब के दांत यहीं खट्टे हुए.. महायुति की प्रचंड जीत तय'

Amit Shah in karad: दक्षिण कराड में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Amit Shah
कराड दक्षिण में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह बोले | Image: @AmitShah

Amit Shah in karad: दक्षिण कराड में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि महायुति की सरकार प्रचंड बहुमत से सत्ता में आएगी। शाह ने इतिहास का जिक्र करते हुए कहा, 'औरंगजेब के दांत खट्टे करने का काम यहां की धरती से किया गया था'।

अमित शाह ने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा, 'इंदिरा गांधी ने वन रैंक वन पेंशन का वादा किया, लेकिन 40 सालों तक कांग्रेस ने इसे पूरा नहीं किया। नरेंद्र मोदी जी ने इस वादे को पूरा कर दिखाया।'

तुष्टीकरण में डूबी MVA- अमित शाह

कराड दक्षिण में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह बोले- 'महाराष्ट्र में एक तरफ शिवाजी महाराज के पदचिन्हों पर चलने वाली NDA है, तो दूसरी ओर तुष्टीकरण में डूबी MVA है। प्रदेशवासी NDA को ही लाने वाले हैं।' 

ये मंदिरों-किसानों की जमीन वक्फ़ बोर्ड को देंगे- अमित शाह

अमित शाह बोले- 'सत्ता के लालच और वोट बैंक के लिए तुष्टीकरण की हदें पार करने वाली MVA महाराष्ट्र का भला नहीं कर सकती। प्रदेश में फिर से NDA ही आने वाली है। मोदी जी वक्फ़ बोर्ड के कानून में संशोधन लेकर आये हैं, जिसका इंडी अलायंस विरोध कर रही है। ये मंदिरों और किसानों की जमीन वक्फ़ बोर्ड को देना चाहते हैं।' 

युवाओं को कांग्रेस के झूठे वादों से बचना चाहिए- शाह

अमित शाह ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि, 'महाराष्ट्र के युवाओं को कांग्रेस के झूठे वादों से बचना चाहिए। अग्निवीर सेना युवाओं को मजबूत बनाने के लिए है।' कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि, 'खरगे जी खुद कहते हैं कि वादे संभलकर करो क्योंकि पूरे नहीं होते। ऐसी पार्टी कराड के लोगों के वादे कैसे पूरे करेगी?' अमित शाह ने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी वजह से कराड का विकास पिछड़ गया है। रैली में भारी भीड़ देखकर उन्होंने दावा किया कि महायुति की जीत निश्चित है।

यह भी पढ़ें:  महाराष्ट्र में मजेदार वाकया; PM मोदी को क्यों बताना पड़ा- फडणवीस आप...

Updated 16:13 IST, November 8th 2024