sb.scorecardresearch

Published 16:11 IST, November 6th 2024

Maharashtra Elections: वोटिंग से पहले चुनाव को लेकर बड़ी खबर, अजित पवार गुट को SC ने दिया ये आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने अजित पवार गुट को आदेश दिया कि घड़ी चुनाव चिन्ह के साथ डिस्क्लेमर 36 घंटे के अंदर प्रमुख न्यूज पेपर में प्रकाशित किया जाए।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Ajit Pawar
Maharashtra Dy CM Ajit Pawar | Image: PTI

अखिलेश राय

Sharad Pawar vs Ajit Pawar: शरद पवार बनाम अजित पवार घड़ी सिंबल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अजित पवार गुट को आदेश दिया कि घड़ी चुनाव चिन्ह के साथ डिस्क्लेमर 36 घंटे के अंदर प्रमुख न्यूज पेपर में प्रकाशित किया जाए। विशेषतौर पर मराठी अखबारों में भी प्रकाशित किया जाए। कोर्ट ने अजीत पवार गुट से अनुपालन रिपोर्ट का हलफनामा दाखिल करने को कहा। मामले पर अगली सुनवाई बुधवार 13 नवंबर  को होगी।

अजित पवार के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि हमने अपना अंडरटेकिंग दाखिल किया है कि हम कोर्ट के पिछले आदेशों का पालन कर रहे हैं। हमने इसकी फोटो भी दाखिल की हैं। इन सबके बावजूद, हम समाचार पत्रों में नए अंडरटेकिंग के साथ विज्ञापन दे हैं।

न्यूज पेपर में डिस्क्लेमर प्रकाशित करने में इतना समय क्यों लग रहा है- कोर्ट

कोर्ट ने कहा कि न्यूज पेपर में डिस्क्लेमर प्रकाशित करने में इतना समय क्यों लग रहा है। अजित पवार के वकील ने आरोप लगाया कि शरद पवार गुट ने अदालत झूठे बयान दिए हैं। अदालत के आदेश का पालन न करने की एक भी घटना नहीं हुई है।

शरद पवार के वकील ने कहा कि अजित पवार गुट ने वीडियो हटा दिए हैं। लेकिन जमीनी स्तर पर जो हो रहा है वह यह है कि अजित पवार से जुड़े लोग शरद पवार के वीडियो दिखा रहे हैं, जिसमें घड़ी लगी हुई है। इनके राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने कल कहा कि कोर्ट में कुछ नहीं होगा, हम घड़ी के निशान पर लड़ेंगे।

36 घंटे के भीतर, अजित पवार गुट समाचार पत्रों में डिस्क्लेमर प्रकाशित कराएं- SC

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने उन्हें (अजित पवार गुट को) चुनाव चिह्न का उपयोग करने की अनुमति दी, लेकिन ये कुछ शर्तों के अधीन है। 24 घंटे या अधिकतम 36 घंटे के भीतर, अजित पवार गुट समाचार पत्रों में डिस्क्लेमर प्रकाशित कराएं।

शरद पवार गुट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कोर्ट के पिछले आदेश की रोज अवहेलना की जा रही है। अजित गुट  कहता रहता है कि शरद पवार हमारे भगवान हैं, यह बार-बार उल्लंघन हो रहा है। घड़ी के चिह्न के साथ शरद पवार का नाम भ्रम पैदा करता है।

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर PM मोदी ने शेयर की दोस्ती के पल की तस्वीर, बधाई देकर बोले-हम दुनिया में...

Updated 16:11 IST, November 6th 2024