Published 18:00 IST, November 6th 2024
AIMIM उम्मीदवार नासिर सिद्दीकी ने दी धमकी तो BJP का पलटवार-सपने में भी नितेश राणे उसे नंगा कर मारेगा
Maharashtra Politics: नासिर सिद्दीकी ने मंगलवार को एक सभा को संबोधित करते हुए नितेश राणे को धमकी दी थी। अब उनके बयान पर नितेशी राणे ने जबरदस्त पलटवार किया है।
Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हर दिन के साथ दिलचस्प होता जा रहा है। विवादित बयानबाजी कर नेता मतदाताओं को लुभाने को कोशिश कर रहे हैं। औरंगाबाद की सभा में तो ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के औरंगाबाद सेंट्रल के उम्मीदवार नासिर सिद्दीकी ने बीजेपी नेता नितेश राणे को सीधे-सीधे धमकी तक दे डाली। अब नासिर सिद्दीकी की धमकी पर नितेश राणे ने जवाब दिया है।
नासिर सिद्दीकी ने मंगलवार को औरंगाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए नितेश राणे को धमकी देते हुए भड़काऊ बयान दिया था। अब उनके बयान पर नितेशी राणे ने जबरदस्त पलटवार किया है। राणे ने नासिर सिद्दीकी को नसीहत देते हुए कहा कि ‘पहले उसे घर पर शांति से सोने के लिए कहो, वरना सपने में आकर भी नितेश राणे उसे नंगा करके मारेगा। महाराष्ट्र में अपनी औकात के हिसाब से मुंह खोला करें। पाकिस्तान और तालिबान के एजेंट, अगर तिरछी नजर से देखा भी तो दो पैरों पर घर वापस नहीं जा पाएगा।’
नासिर सिद्दीकी ने दी थी धमकी
नासिर सिद्दीकी, औरंगाबाद सेंट्रल से AIMIM के उम्मीदवार हैं। मंगलवार को एक सभा को संबोधित करते हुए राणे को 5 फीट 5 इंच की पेप्सी बताया था। उन्होंने कहा था- ‘एक 5 फीट 5 इंच का पेप्सी कहता है कि मस्जिद में घुसकर मारेंगे। इतनी हिम्मत है बढ़ गई है इनकी, तो मैं आप लोगों को बता दूं... अगर असेंबली के अंदर घुसकर कोई करने की हिम्मत रखता है तो वह मजलिस के लोग होंगे।’
4,140 उम्मीदवार मैदान में
आपको बतादें कि महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है और 23 नवंबर को मतगणना होगी। 288 सीटों के लिए राज्या में कुल 4,140 उम्मीदवार मैदान में हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 9.7 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें से 22,22,704 मतदाता 18 से 19 वर्ष के आयु वर्ग 5,00,22,739 पुरुष और 4,49,96,279 महिलाएं हैं। राज्य में 6,101 ट्रांसजेंडर, 6.41 लाख दिव्यांग और 1.16 लाख सेवा मतदाता हैं।
Updated 18:00 IST, November 6th 2024