sb.scorecardresearch
LIVE-BLOG

Published 10:04 IST, May 20th 2024

Lok Sabha Election Phase-5: रायबरेली में राहुल गांधी का विरोध, हनुमान मंदिर में दर्शन पर भड़के संत

Lok Sabha Election News Updates: 18वीं लोकसभा के लिए देश में 5वें चरण में मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। आज उत्तर प्रदेश की 14 सीट, महाराष्ट्र की 13 सीट, पश्चिम बंगाल की 7 सीट, ओडिशा और बिहार की 5 सीट, झारखंड की 3 सीट, जबकि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट पर वोट डाले जा रहे हैं।

Reported by: Ravindra Singh
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Rahul Gandhi
राहुल गांधी | Image: PTI

22:30 IST, May 20th 2024

CM भजनलाल का केजरीवाल पर निशाना

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "...मैं कहना चाहता हूं कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के नाटक को जान गई है। एक तरफ पंजाब में वे कांग्रेस से लड़ रहे हैं वहीं दिल्ली और हरियाणा में दोस्ती निभा रहे हैं। दिल्ली की लोकसभा की सातों सीटें तो जीतेंगे हम ही लेकिन दिल्ली में आने वाले समय में भाजपा की सरकार भी बनेगी।"


22:15 IST, May 20th 2024

जो लहर थी वह पांचवें चरण में सुनामी बन चुकी है- CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "चार चरणों के चुनाव पहले ही संपन्न हो गए थे, आज पांचवा चरण हुआ। देश में पहले चार चरणों में जो लहर थी वह पांचवें चरण में सुनामी बन चुकी है, 'मोदी की सुनामी'... पूरे देश में एक ही स्वर है 'फिर एक बार मोदी सरकार'..."



20:17 IST, May 20th 2024

UP में कितने प्रतिशत हुई वोटिंग?

 उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर करीब 58% मतदान हुआ। 

मोहनलालगंज लोकसभा में करीब 63 प्रतिशत मतदान
लखनऊ लोकसभा में करीब 52 प्रतिशत मतदान हुआ
रायबरेली लोकसभा में करीब 58 प्रतिशत मतदान
अमेठी लोकसभा में करीब 54.50 प्रतिशत मतदान
जालौन लोकसभा में करीब 56 प्रतिशत मतदान
झांसी लोकसभा में करीब 63.60 फीसदी मतदान
हमीरपुर लोकसभा में करीब 60.50 प्रतिशत मतदान
बांदा लोकसभा में करीब 59.60 प्रतिशत मतदान
फतेहपुर लोकसभा में करीब 57 प्रतिशत मतदान
कौशांबी लोकसभा में करीब 53 प्रतिशत मतदान
बाराबंकी लोकसभा में करीब 67 प्रतिशत मतदान
फैजाबाद लोकसभा में करीब 59 प्रतिशत मतदान
कैसरगंज लोकसभा में करीब 56 प्रतिशत मतदान
गोंडा लोकसभा में करीब 51.50 प्रतिशत मतदान हुआ


20:16 IST, May 20th 2024

CM योगी का AAP-कांग्रेस पर तंज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जब 400 पार की बात आती है तब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नापाक गठबंधन को चक्कर आने लगता है क्योंकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों मिलकर भी 400 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं इसलिए उन्हें भय है और वे जनता से 400 पार की हकीकत पूछते हैं। जनता से उन्हें एक ही जवाब मिलता है कि 'जो राम लाए हैं हम उनको लाएंगे'..."



20:15 IST, May 20th 2024

हमें जनता का आशीर्वाद मिल रहा- जेपी नड्डा

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "भ्रम फैलाना, झूठ बोलना, लोगों को सही मुद्दों से भटकाना कांग्रेस पार्टी, INDI गठबंधन का सोचने का तरीका है। भाजपा बहुत स्पष्ट है कि हम '400 पार' सीटें जीत रहे हैं क्योंकि हमें जनता का आशीर्वाद मिल रहा है।"


20:15 IST, May 20th 2024

अमित शाह का बड़ा दावा

केंद्रीय गृह मंत्री और BJP नेता अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, "चार चरण के चुनाव में ही मोदी जी पूर्ण बहुमत 270 सीटें प्राप्त कर चुके हैं। पांचवा, छठा, सातवां चरण मोदी जी को 400 पार कराएगा..." 



18:44 IST, May 20th 2024

बदलने जा रही है सरकार- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "यह(भाजपा) सरकार बदलने जा रही है, 10 साल सरकार ने किसान, नौजवान, व्यापारी के साथ भेदभाव किया है, यह चुनाव संविधान बचाने का है और इसके लिए हर वर्ग के लोग एक साथ आ गए हैं... जनता इस बार इन्हें 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी..."


18:43 IST, May 20th 2024

शाम 5 बजे तक कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

पांचवें चरण के चुनाव में शाम 5 बजे तक 56.68% मतदान हुआ। 

बिहार- 52.35% 

जम्मू और कश्मीर- 54.21% 

झारखंड- 61.90% 

लद्दाख-67.15% 

महाराष्ट्र- 48.66% 

ओडिशा- 60.55% 

उत्तर प्रदेश-55.80 

पश्चिम बंगाल- 73.00%



18:42 IST, May 20th 2024

हम NDA के साथ 300 पार कर चुके हैं- केशव प्रसाद मौर्य का दावा

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "पांचवे चरण के चुनाव के बाद अब तक हम NDA के साथ 300 पार कर चुके हैं... सपा, बसपा, कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में खाता नहीं खुलेगा... रायबरेली हम पिछली बार हार गए थे लेकिन इस बार हम यहां कमल खिलाकर राहुल गांधी को बहुत सम्मान के साथ हरा रहे हैं।"


17:46 IST, May 20th 2024

बंगाल की पहचान को खतरा है- PM मोदी

पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "TMC से बंगाल के लोगों को और बंगाल की पहचान को भी खतरा है...बंगाल में दंगे आम बात हो गई है। आदिवासी भाई बहनों की पहचान खत्म करने के प्रयास हो रहे हैं लेकिन TMC को अपने वोट बैंक की चिंता है। ये लोग घुसपैठियों को बुला बुलाकर बसा रहे हैं।"



14:21 IST, May 20th 2024

हुगली में मतदान के बीच हंगामा

पश्चिम बंगाल के हुगली में मतदान के बीच हंगामा देखने को मिला है। बीजेपी प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी के साथ टीएमसी कार्यकर्ता की झड़प देखी गई है। लॉकेट चटर्जी ने कहा कि यहां पर वोटों की धांधली की जा रही है। खुलेआम वोटों की हेराफेरी हो रही है। पिछली बार यहां पर EVM मशीन तोड़ी गई थी और ऐसी ही शिकायत मिली थी। इन्हें लगा कि मैं यहां नहीं आऊंगी। यहां लाइन में खड़े हुए सभी मतदाता फेक हैं।


14:19 IST, May 20th 2024

लाहौल-स्पीति में कंगना रनौत का विरोध हुआ

मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत का जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति के काजा में सोमवार को चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंगना को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने कंगना गो बैक के नारे भी लगाए। 



14:21 IST, May 20th 2024

रायबरेली में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी का विरोध

रायबरेली में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी का विरोध हुआ है। बछरावां के गांधी इंटर कॉलेज बूथ के सामने राहुल गांधी के खिलाफ वापस जाओ के नारे लगे। इसके अलावा राहुल गांधी के चुरवा हनुमान मंदिर में दर्शन के बाद कुछ साधु संतों ने आपत्ति जताई है।


11:10 IST, May 20th 2024

राजनाथ सिंह ने किया मतदान

रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 में वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई।



11:09 IST, May 20th 2024

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने वोट किया

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी, उनकी बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला


11:08 IST, May 20th 2024

राज ठाकरे ने अपना वोट डाला

मनसे प्रमुख राज ठाकरे, उनके परिवार के सदस्यों ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला।



11:06 IST, May 20th 2024

'ओडिशा में जब गरीबी देखता हूं तो मेरे दिल में दर्द होता है, PM मोदी ने BJD पर बोला हमला

ओडिशा में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा के गांव-गांव, गली-गली से एक ही आवाज आ रही है - ओडिशा में पहली बार डबल इंजन सरकार। आपने BJD सरकार पर 25 साल भरोसा किया है। आज पूरा ओडिशा ये आत्ममंथन कर रहा है कि इन वर्षों में ओडिशा के लोगों को क्या मिला? प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा में जब गरीबी देखता हूं, तो मेरे दिल में दर्द होता है कि इतना समृद्ध प्रदेश, इतनी महान विरासत वाले मेरे ओडिशा को किसने तबाह और बर्बाद कर दिया। इसकी वजह है BJD सरकार, जो पूरी तरह भ्रष्टाचारियों के कब्जे में है। मुठ्ठी भर भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री आवास और कार्यालय पर कब्जा करके बैठ गए हैं। BJD के छोटे-छोटे नेता भी करोड़ों के मालिक बन गए हैं।


10:00 IST, May 20th 2024

सुबह 9 बजे तक 10.28 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में सुबह 7 बजे से लगातार वोटिंग जारी है। मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह दिख रहा है। पांचवें चरण के चुनाव में सुबह 9 बजे तक 10.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

बिहार- 8.86%
जम्मू और कश्मीर- 7.63%
झारखंड- 11.68%
लद्दाख- 10.51%
महाराष्ट्र- 6.33%
ओडिशा- 6.87%
उत्तर प्रदेश: 12.89%
पश्चिम बंगाल- 15.35%
 



09:57 IST, May 20th 2024

उत्तर प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 12.89 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 12.89 प्रतिशत मतदान हुआ है।

अमेठी--13.45 प्रतिशत

बाँदा- 14.57 प्रतिशत

बाराबंकी- 12.73 प्रतिशत

फैज़ाबाद- 14.00 प्रतिशत

फतेहपुर- 14.28 प्रतिशत

गोंडा- 9.55 प्रतिशत

हमीरपुर- 13.61 प्रतिशत

जालौन- 12.80 प्रतिशत

झांसी- 14.26 प्रतिशत

कैसरगंज- 13.04 प्रतिशत

कौशाम्बी- 10.49 प्रतिशत

लखनऊ- 10.39 प्रतिशत

मोहनलालगंज- 13.86 प्रतिशत

रायबरेली- 13.60 प्रतिशत


09:31 IST, May 20th 2024

वोट न देने वालों के लिए कुछ प्रावधान होने चाहिए- परेश रावल

बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगी अमिट स्याही का निशान दिखाया। रेश रावल कहते हैं, 'वोट न देने वालों के लिए कुछ प्रावधान होने चाहिए, जैसे टैक्स में बढ़ोतरी या कोई और सजा।'



08:52 IST, May 20th 2024

राजीव प्रताप रूडी मेरे चाचा हैं, मैं आशीर्वाद मांग रही हूं- रोहिणी आचार्य बोलीं

बिहार की सारण लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा कि यह लोकतंत्र का त्योहार है। मैं सभी मतदाताओं से अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं। वो (बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी) मेरे चाचा हैं, मैं उनका आशीर्वाद मांग रही हूं। मुझे यकीन है कि उन्हें मुझ पर गर्व है और वो आज मुझे आशीर्वाद देंगे।


08:49 IST, May 20th 2024

अभिनेता राजकुमार राव ने वोट डाला

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अभिनेता राजकुमार राव ने वोट डाला। बाहर आने के बाद उन्होंने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई।



08:48 IST, May 20th 2024

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने डाला वोट

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डालने के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी के साथ मतदान किया।


08:47 IST, May 20th 2024

साध्‍वी निरंजन ज्‍योति ने वोट डाला

केंद्रीय मंत्री साध्‍वी निरंजन ज्‍योति ने हमीरपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। निरंजन ज्योति कहती हैं, "लोकतंत्र में मतदान महत्वपूर्ण है। यह एक राष्ट्रीय त्योहार है और लोगों को अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है। मैं लोगों से अपील करती हूं कि वे देश के विकास के लिए और आध्यात्मिक संरक्षण के लिए बाहर आएं और मतदान करें।'



08:46 IST, May 20th 2024

रायबरेली में दिनेश प्रताप सिंह ने अपना वोट डाला

रायबरेली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने अपना वोट डाला। दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि अब कोई भ्रम नहीं बचा है, अमेठी और रायबरेली में कमल खिल रहा है।


08:44 IST, May 20th 2024

फरहान अख्तर ने किया मतदान

अभिनेता फरहान अख्तर और निर्देशक जोया अख्तर ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।



08:25 IST, May 20th 2024

Lok Sabha Election 2024 Live: श्रीनगर में वोटरों का जोश हाई

Lok Sabha Election 2024 Live: जम्मू-कश्मीर के श्री नगर में मतदान शुरू होने के पहले डेढ़ घंटे में लोगों का जोश काफी हाई दिख रहा है। लोगों में काफी उत्साह भरा हुआ है। 


08:21 IST, May 20th 2024

Lok Sabha Election 2024 Live: हाजीपुर से चिराग पासवान की किस्मत दांव पर

Lok Sabha Election 2024 Live: हाजीपुर से LJP (रामविलास) उम्मीदवार और LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "मुझे लगता है हाजीपुर के साथ यह रिश्ता बचपन से मेरे साथ है... विकास जो काम उन्होंने किए हैं उसे आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ मैं निकला हूं। जमुई में बी मुझे 10 साल का समय मिला। नीति आयोग की रिपोर्ट प्रमाणित करती है कि जो जमुई 99 स्थान पर था उसे नंबर के एक पर लाया है... यह कार्य करने का अनुभव है और हाजीपुर में इसी अनुभव के आधार पर कार्य को धरातल पर उतारा जाएगा... देशभर में हमारा गठबंधन 400 पार कर रहा है लेकिन INDI गठबंधन को कम सीटें मिलेंगी..."



08:17 IST, May 20th 2024

Lok Sabha Election 2024 Live: अक्षय कुमार ने भी डाला वोट

Lok Sabha Election 2024 Live: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने मुंबई के वोटिंग सेंटर पर वोट डाला। वोटिंग के बाद एक्टर कुमार ने कहा,  "मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित रहे, मजबूत रहे और इसी को दिमाग में रखकर मैंने मतदान किया है...मुझे लगता है कि इस बार ज्यादा लोग मतदान करेंगे।"


07:57 IST, May 20th 2024

Lok Sabha Election 2024 Live: बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी डाला वोट

Lok Sabha Election 2024 Live: बहुजन समाजपार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भी लखनऊ की वोटिंग बूथ पर डाला वोट। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा,  "मैंने मतदान कर दिया है...मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदान जरूर करें...मैं सभी राजनीतिक दलों से कहना चाहती हूं कि उनको जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए।"



07:54 IST, May 20th 2024

Lok Sabha Election 2024 Live: रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने की वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 Live: रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने मुंबई में 5वें चरण के मतदान में अपना वोट डाला है।


07:52 IST, May 20th 2024

Lok Sabha Election 2024 Live: 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव के 5वें चरण की वोटिंग 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के 49 सीटों पर सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है।



07:46 IST, May 20th 2024

Lok Sabha Election 2024 Live: 5वें चरण की वोटिंग में ये है 5 हॉट सीट

Lok Sabha Election 2024 Live: Lok Sabha Election 5th Phase Voting: लोकसभा चुनाव के 5वें चरण की वोटिंग के लिए 49 सीटों पर 695 उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे। 5 हॉट सीटों पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई। (पूरी खबर यहां पढ़ें)


07:33 IST, May 20th 2024

Lok Sabha Election 2024 Live: अमित शाह ने दी मताधिकार का प्रयोग करने की सलाह

Lok Sabha Election 2024 Live: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दी मताधिकार का प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होंने लिखा, "आज उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में लोकसभा चुनाव के 5वें चरण का मतदान होने जा रहा है। लोकतंत्र के इस महापर्व में इन प्रदेशों के सभी मतदाताओं से बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील करता हूँ। अपने एक वोट की ताकत से ऐसी सरकार बनाइए, जो हर गरीब को घर, गैस, बिजली, शौचालय और मुफ्त इलाज की सुविधा सुनिश्चित कर सम्मानजनक जीवन का अधिकार देने के काम करें।"



07:30 IST, May 20th 2024

Lok Sabha Election 2024 Live: PM मोदी ने लोगों से की वोट की अपील

Lok Sabha Election 2024 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से वोट करने की अपील की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, "लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।"


07:24 IST, May 20th 2024

BSP चीफ मायावती ने लखनऊ में डाला वोट, जनता से की ये अपील

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर #LokSabhaElections2024 के लिए अपना वोट डाला। उन्होंने वोटिंग के बाद अपनी स्याही लगी हुई अंगुली दिखाते हुए जनता से घरों से बाहर निकलकर वोट डालने की अपील की है। 

#WATCH | Former Uttar Pradesh CM and BSP chief Mayawati shows her inked finger after casting her vote for #LokSabhaElections2024 at a polling station in Lucknow. pic.twitter.com/ZmtmwJg8Yq

— ANI (@ANI) May 20, 2024



07:20 IST, May 20th 2024

BSP चीफ मायावती ने लोगों से वोटिंग की अपील की है

बसपा प्रमुख मायावती का कहना है, "मैं सभी से अपील करती हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें...मैं सभी राजनीतिक दलों से विकास और लोगों के कल्याण के मुद्दों को प्राथमिकता देने का अनुरोध करती हूं। चाहे वह भाजपा हो या कांग्रेस, सभी दल यही कहते हैं।" वे सरकार बना रहे हैं लेकिन परिणाम घोषित होने पर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा..."

#WATCH | BSP chief Mayawati says "I appeal to everyone to come out and cast their votes...I request all political parties to prioritise the issues of development and the welfare of the people. Whether it is the BJP or Congress, all the parties say that they are forming the Govt… pic.twitter.com/qI4WqGVveu

— ANI (@ANI) May 20, 2024


07:17 IST, May 20th 2024

Lok Sabha Chunav 2024 Live: सारण में रोहिणी के सामने राजीव प्रताप रूडी तो हाजीपुर में चिराग पासवान की साख दांव पर

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की मधुबनी, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और हाजीपुर में वोटिंग जारी है। सारण लोकसभा सीट और हाजीपुर लोकसभा सीट बिहार की हॉट सीट बन चुकी है। एक तरफ हाजीपुर से जहां चिराग पासवान की साख दांव पर है तो वहीं सारण से राजीव प्रताप रूडी के सामने लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य मैदान में हैं इसी वजह से इस चरण में ये दोनों सीटें काफी हॉट मानी जा रही हैं। 



07:13 IST, May 20th 2024

Lok Sabha Chunav 2024 Live: पांचवें चरण में देश के इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग जारी

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में पूरे देश की कुल 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। इसमें उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर, महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर, पश्चिम बंगाल की 7 लोकसभा सीटों पर, ओडिशा और बिहार की 5-5, झारखंड की 3 और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक-एक लोकसभा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं।
 


07:12 IST, May 20th 2024

Lok Sabha Chunav 2024 Live: पांचवे चरण में 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू

सोमवार (20 मई) को देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान शुरू हो चुका है। इस चरण में देश के  में छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। इस दौरान पूरे देश में चुनाव होने वाले बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 


Updated 23:47 IST, May 20th 2024