sb.scorecardresearch

Published 15:56 IST, June 9th 2024

'आप मोदी जी को नहीं जानते, मैं जानता हूं....', सिंधिया के सवाल पर CM मोहन यादव ने ऐसा क्यों कहा?

Narendra Modi oath-taking ceremony: CM मोहन यादव ने कहा कि आप मोदी जी को नहीं जानते, मैं जानता हूं।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Mohan Yadav
मोहन यादव | Image: PTI

Narendra Modi oath-taking ceremony: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या एसएस चौहान और सिंधिया कैबिनेट मंत्री की शपथ लेंगे?

CM मोहन यादव ने दिया ये जवाब

CM मोहन यादव ने कहा- 'आप मोदी जी को नहीं जानते। मैं जानता हूं। जब कोई शपथ ले लेगा तभी मुझे विश्वास आयेगा।' उन्होंने कहा कि हमारे सभी विधायक जिनमें सबसे ज्यादा लीड से जीतने वाले विधायक भी शामिल हैं, शपथ समारोह में हिस्सा लेने आए हैं।

ममता बनर्जी ने ठुकराया न्योता

णमूल कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगी। पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने यह जानकारी दी। बंदोपाध्याय ने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रह्लाद जोशी ने हमें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि हम समारोह में शामिल नहीं होंगे।''

तृणमूल सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को ऐलान किया था कि उनकी पार्टी नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं शामिल होगी। उन्होंने कहा था, ''न तो हमें आमंत्रित किया गया और न ही हम समारोह में शामिल होंगे।''

आपको बता दें कि नरेन्द्र मोदी रविवार शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। समारोह से पहले, मंत्रिपरिषद में शपथ लेने वाले संभावित मंत्री प्रधानमंत्री आवास पर जलपान कार्यक्रम में शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार, बंगाल से भाजपा के 12 सांसदों में से एक शांतनु ठाकुर को भी मंत्री पद की शपथ दिलाए जाने की संभावना है। 

(इनपुटः PTI भाषा के साथ)

ये भी पढ़ेंः कहीं झमाझम बारिश तो कहीं लू करेगा बेहाल, जानिए आने वाले 5 दिनों तक मौसम का हाल

Updated 16:27 IST, June 9th 2024