sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:58 IST, March 25th 2024

वरुण गांधी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ेंगे चुनाव? BJP से टिकट कटने के बाद चर्चा तेज

Lok Sabha Elections: BJP से पत्ता कटने के बाद वरुण गांधी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Varun Gandhi
Varun Gandhi | Image: PTI

Lok Sabha Elections: BJP से पत्ता कटने के बाद वरुण गांधी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं। सियासी गलियारे में चर्चा तेज है कि पिछले दिनों वरुण गांधी के प्रतिनिधि दिल्ली से पीलीभीत आए थे और नॉमिनेशन पेपर के 4 सेट खरीदने के बाद वापस लौट गए थे, जिसके बाद उनकी उम्मीदवारी में किसी बड़े सियासी हलचल के संकेत मिलते दिख रहे हैं।

सपा के ऑफर को लेकर भी चर्चा

इससे पहले ये जानकारी सामने आई थी कि समाजवादी पार्टी लगातार वरुण गांधी को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है। पिछले दिनों सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वरुण गांधी के लिए अपने दरवाजे खोलने के संकेत दिए तो अभी सपा के महासचिव रामगोपाल यादव ने कह दिया है कि वरुण गांधी को बीजेपी से टिकट ना मिलने की स्थिति में उनकी पार्टी चुनाव लड़ा सकती है।

रामगोपाल यादव ने कहा था, 'बीजेपी अगर वरुण गांधी का टिकट काटती है तो समाजवादी पार्टी उन्हें चुनाव लड़ाने पर विचार करेगी। हालांकि उनकी बात वरुण से अभी तक नहीं हुई।' वहीं, अखिलेश ने कहा था कि समाजवादी संगठन वरुण को लेकर अंतिम फैसला करेगा।

BJP ने जारी की 5वीं लिस्ट

बीजेपी ने 24 मार्च को 5वीं लिस्ट में 111 उम्मीदवारों का ऐलान किया। पीलीभीत से वर्तमान सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर उनके स्थान पर राज्य सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि उनकी मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से फिर से टिकट दिया गया है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को ओडिशा के संबलपुर से उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी की इस सूची में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का भी नाम है। उन्हें हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट दिया गया है। कुछ देर पहले ही भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व सांसद नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र से भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

ये भी पढ़ेंः कंगना को मिला खास बर्थडे गिफ्ट, मंडी में कमल खिलाने को तैयार एक्ट्रेस ने इस अंदाज में जाहिर की खुशी

अपडेटेड 09:06 IST, March 25th 2024