Published 17:46 IST, June 6th 2024
काराकाट सीट से हार के बाद उपेंद्र कुशवाहा बिफरे, बोले- क्या चूक हुई ये सबको मालूम, हमको...
बिहार में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रही काराकाट सीट से एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को हार का सामना करना पड़ा।
लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने एनडीए को लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का बहुमत दिया है। देश में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। लोकसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो बीजेपी 240 सीटों पर जीत हासिल हुई है, वहीं एनडीए का कुल आंकड़ा 293 रहा। इसके अलावा विपक्षी गठबंधन को 234 सीट पर जीत मिली है। 17 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
बिहार में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रही काराकाट सीट से एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें सीपीआईएम के राजाराम सिंह के हाथों हार का सामना करना पड़ा। काराकाट सीट पर कुशवाहा तीसरे नंबर रहे। वहीं अभिनेता पवन सिंह दूसरे नंबर रहे है।
काराकाट से हार के बाद बिफरे कुशवाहा
काराकाट सीट से हार के बार उपेंद्र कुशवाहा का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सारी बातें सबको पता है अब कुछ कहने की जरूरत नहीं है। चूक हुई या नहीं यह सभी को पता है। फैक्टर बना या बनाया गया यह भी सब जानते हैं। आज कल सोशल मीडिया का युग है किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं है।
बिहार में कैसा रहा नतीजा
बिहार की बात करें तो एनडीए को यहां 40 में से 30 सीटों पर जीत हासिल हुई है। पिछले लोकसभा चुनावों के मुकाबले एनडीए को 9 सीट का नुकसान हुआ है। बिहार में बीजेपी को 12, जेडीयू को 12, लोकजन शक्ति पार्टी (रामविलास) को 5, आरजेडी को 4, कांग्रेस को 3, सीपीआईएम को 2, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा को 1 और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है।
9 जून को शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी
देश में नए सिरे से एनडीए सरकार का गठन होगा। 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने बहुमत हासिल किया है। हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में डाले गए मतों की गिनती के बाद भारतीय जनता पार्टी 272 के बहुमत के आंकड़े से 32 सीटें पीछे रह गई। 2014 में सत्ता में आने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला। फिलहाल एनडीए सरकार का गठन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को होने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें: NDA को समर्थन देंगे 7 निर्दलीय सांसद, समर्थन पत्र सौंपा
Updated 17:54 IST, June 6th 2024