sb.scorecardresearch

Published 19:42 IST, June 1st 2024

Exit Poll में BJP की UP में अबतक की सबसे बड़ी जीत, जानिए 80 में कितनी सीट मिलने का अनुमान

उत्तर प्रदेश के Exit Poll में BJP सबसे ज्यादा सीट जीत रही है। Exit Poll अगर चुनाव परिणाम में बदले तो BJP की इस बार UP में अपनी अबतक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करेगी।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Sagar Singh
Follow: Google News Icon
  • share
UP Exit Poll
UP Exit Poll | Image: Republic

UP Exit Poll : देश में सातों चरणों का लोकसभा चुनाव खत्म हो गया है। मतदान के बाद जारी हुए Exit Poll में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बन रही है। रिपब्लिक TV के PMARQ एग्जिट पोल का अनुमान है कि देश में इस बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बन रही है। NDA को 359 सीट मिल सकती हैं और INDI गठबंधन को 154 सीट मिलने का अनुमान है।

देश के साथ उत्तर प्रदेश के Exit Poll में भी बीजेपी सबसे ज्यादा सीट जीत रही है। Exit Poll अगर चुनाव परिणाम में बदले तो BJP की इस बार UP में अबतक की सबसे बड़ी जीत होगी। 80 लोकसभा वाले उत्तर प्रदेश में रिपब्लिक TV के Matrize एग्जिट पोल में बीजेपी ने INDI गठबंधन को बहुत पीछे छोड़ दिया है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) का खाता भी नहीं खुल रहा है।

INDI गठबंधन को वोट प्रतिशत में फायदा

लोकसभा चुनाव 2019 के मुकाबले इस बार वोट प्रतिशत की तुलना करें, तो बीजेपी के साथ-साथ INDI गठबंधन को भी फायदा हो रहा है। वोट प्रतिशत में बीजेपी से ज्यादा INDI गठबंध और सपा को फायदा हुआ है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी (BSP) को 10 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है।

वोट और सीटों में संभावित बदलाव (2019-2024)

2019 में उत्तर प्रदेश का रिजल्ट

लोकसभा 2019 के चुनाव परिणाम की बात करें, तो कुल 80 सीटों में से बीजेपी को 62, कांग्रेस को 1, सपा को 5, BSP को 10 और अपना दल को 2 सीट मिली थी। इस बार Exit Poll अगर परिणाम में बदले, तो सबसे अधिक नुकसान BSP को होगा।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, Exit Poll में BJP को 26 सीटें मिलने का अनुमान

Updated 22:27 IST, June 1st 2024