Published 14:47 IST, April 30th 2024
'राम नवमी पर आपकी आस्था से खिलवाड़, सबक सिखाएगी मोदी सरकार',पश्चिम बंगाल की धरती से CM योगी की ललकार
BJP के स्टार प्रचारक और यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को जोरदार तरीके से ललकारा। उसी बहरामपुर सीट से गरजे जिस पर कांग्रेस के अधीर रंजन ने दावेदारी पेश की है।
CM Yogi Election Campaign: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला। खासकर दंगाइयों पर खामोशी को मुद्दा बना प्रदेश सरकार पर बरसे।
बहरामपुर सीट से कांग्रेस दिग्गज अधीर रंजन के मुकाबले में टीएमसी ने क्रिकेटर यूसुफ पठान को उतारा है। अधीर रंजन बीते ढाई दशकों से अपने बूते मुर्शिदाबाद जिले को कांग्रेस को जीत दिलाते रहे हैं।
रामनवमी पर आपकी आस्था से खिलवाड़- योगी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा - क्या कारण है कि उत्तर प्रदेश में हर त्योहार शांति व्यवस्था के बीच उल्लास से मनाया जाता है और यहां रामनवमी पर दंगा हो जाता है। संदेशखाली जैसी घटना होती है...यदि मैं होता तो अभी तक दंगाइयों को उल्टा लटकाकर सीधा कर चुका होता। राम नवमी के अवसर पर आपकी आस्था से खिलवाड़ करने वालों को मोदी सरकार सबक सिखाएगी।
टीएमसी से सीधा सवाल
यूपी के सीएम आगे बोले- ममता सरकार केंद्र की योजनाओं को जमीन पर उतरने ही नहीं देती। वो बंगाल में मोदी जी कोई योजना भेजते है , तृणमूल कांग्रेस नहीं लाभ लेने देती। आज, मैं यहां पश्चिम बंगाल सरकार से पूछने आया हूं कि जिस राज्य ने हमें दुर्गा पूजा का संदेश दिया, वहां संदेशखाली जैसी घटनाएं कैसे हो रही हैं? आज का बंगाल 'सोनार बांग्ला' नहीं है, जिसकी कल्पना हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने की थी। पश्चिम बंगाल को दंगों में धकेलने की कोशिश की जा रही है। चाहे कांग्रेस हो या तृणमूल कांग्रेस- दोनों पार्टियां राज्य को लूटने और भारत के खिलाफ साजिश रचने के लिए एकजुट हैं... 7 साल पहले यही स्थिति हमारे उत्तर प्रदेश में थी उत्तर प्रदेश में बेटियां और व्यापारी-कारोबारी सुरक्षित हैं।”
बहरामपुर में चुनाव कब?
बरहामपुर में तीसरे फेज में चुनाव होना है। बहरामपुर लोकसभा सीट के तहत विधानसभा की सात सीटें बर्वान (अनुसूचित जाति), कांदी, भरतपुर, रेजीनगर, बेलडांगा, बरहमपुर और नौदा आती हैं। 2004 में केतुग्राम विधानसभा सीट भी बहरामपुर लोकसभा सीट में शामिल थी, लेकिन 2009 की परिसीमन के बाद उसे अलग कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने लवली की जगह नए प्रदेश अध्यक्ष का किया ऐलान,देवेंद्र यादव फिलहाल थामेंगे Delhi की कमान
Updated 14:47 IST, April 30th 2024