sb.scorecardresearch

Published 07:58 IST, May 20th 2024

लखनऊ, रायबरेली और अमेठी समेत यूपी की 14 सीटों पर मतदान, 4 केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत दांव पर

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इनमें से 4 सीट आरक्षित श्रेणी में आती हैं।

Reported by: Kiran Rai
Follow: Google News Icon
  • share
rajnath singh, smriti irani and rahul gandhi
राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और राहुल गांधी | Image: x/

5th Phase Voting:  राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी समेत यूपी की 14 सीटों पर 4 केंद्रीय मंत्रियों की साख दांव पर है। इन 14 में से 13 पर भाजपा के कब्जे में है तो महज एक पर कांग्रेस जीती है।

यूपी के कुल 2.71 करोड़ वोटर्स 144 कैंडिडेट्स की किस्मत का आज फैसला कर रहे हैं। इसमें अवध और बुंदेलखंड के संसदीय क्षेत्र शामिल हैं। लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, मोहनलालगंज, जालौन झांसी , हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, बाराबंकी, कौशांबी, फैजाबाद, गोंडा और कैसरगंज में मतदान हो रहा है।

हॉट सीट्स जिन पर देश की नजर

5वेंचरण में 4 केंद्रीय मंत्री- लखनऊ से राजनाथ सिंह, अमेठी से स्मृति ईरानी, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति और मोहनलालगंज से कौशल किशोर मैदान में हैं। तो एक सीट  रायबरेली से भाजपा ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी चुनावी समर में किस्मत आजमा रहे हैं।

दो सीटों पर पहली बार ये आजमा रहे हाथ

रायबरेली और कैसरगंज सीट ऐसी हैं जिससे दो उम्मीदवार पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। रायबरेली से मां की विरासत को आगे बढ़ाने का काम राहुल गांधी तो कैसरगंज से बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। करण भूषण का पहला चुनाव है। दोनों सीटों के वोटिंग परसेंटेज क्या होगी इस पर सबकी नजरें हैं।

वोटर्स की संख्या कितनी

यूपी के कुल 2.71 करोड़ मतदाता इस फेज में लड़ाई लड़ रहे हैं। जिनमें 1.44 करोड़ पुरुष, 1.27 करोड़ महिला वोटर्स और 1080 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं।

ये भी पढ़ें- Pawan Singh: काराकाट का खेला बाकी है! पवन सिंह की दावेदारी पर आज खत्म होगा सस्पेंस
 

Updated 08:02 IST, May 20th 2024