Published 11:00 IST, April 30th 2024
तीसरे चरण में 1,352 प्रत्याशी, 244 पर क्रिमिनल केस, 392 करोड़पति; ADR रिपोर्ट में सबका बायोडाटा
ADR ने आपराधिक मामलों में लिप्त माननीयों को लेकर तस्वीर पेश की है। ये 392 करोड़पतियों की बात भी करती है। रिपोर्ट का आधार उम्मीदवारों का हल्फनामा बताया गया है।
3rd Phase Election Candidates: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग है। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानि ADR ने कई उम्मीदवारों के चुनाव आयोग में दाखिल शपथ पत्र के आधार पर रिपोर्ट तैयार की। जिसके मुताबिक, इस फेज के 244 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल मामले दर्ज हैं। इनमें से 5 पर हत्या तो 24 पर अटेम्प्ट टू मर्डर का केस दर्ज है। तो 7 उम्मीदवार पहले किसी मामले में दोषी करार दिए जा चुके हैं।
7 मई को होने वाले तीसरे फेज में कुल 1352 उम्मीदवार मैदान में है जिनमें से 392 करोड़पति हैं। इस फेज में गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी हैं लेकिन अमीरी के मामले में गोवा की उम्मीदवार ने उन्हें पछाड़ा है। 1361 करोड़ से ज्यादा संपत्ति के साथ साउथ गोवा से उम्मीदवार पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो पहले पायदान पर हैं।
कितने माननीय दावेदार?
1352 में से 38 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध है। 17 उम्मीदवारों पर भड़काऊ भाषण का मामला है। हलफनामों का एनालिसिस ADR और द नेशनल इलेक्शन वॉच ने किया है। रिपोर्ट कहती है कि तीसरे फेज में 95 में से 43 सीटें अति संवेदनशील की कैटेगरी में है। यहां 3 या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
तीसरे चरण के टॉप 3 अमीर उम्मीदवार
ADR के मुताबिक, 392 यानी 29% कैंडिडेट करोड़पति हैं। जिसमें प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 5.66 करोड़ है। टॉप 3 करोड़पति प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति कई सौ करोड़ से ज्यादा बताई है। पहले नंबर पर भाजपा की पल्लवी श्रीनिवास, दूसरे पर बीजेपी के ही गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया 424 करोड़ रुपए संपत्ति के साथ और तीसरे पायदान पर कांग्रेस के महाराष्ट्र से उम्मीदवार छत्रपति साहू जी हैं जिनकी कुल संपत्ति 342 करोड़ से ज्यादा की है।
महिला प्रत्याशियों की संख्या कितनी?
639 यानी 47 फीसदी उम्मीदवारों की शिक्षा दीक्षा की बात करें तो 5वीं से 12वीं के बीच है। जबकि 591 यानि 44 फीसदी स्नातक या हाइली क्वालिफाइड है।411 यानी 30% उम्मीदवारों की उम्र 25-40 साल है। 712 यानी 53% उम्मीदवारों की एज 41 से 60 साल है। कुल उम्मीदवारों में से123 यानि 9% ही महिला कैंडिडेट्स हैं।
ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: संदेशखाली पीड़ित और BJP प्रत्याशी को X कैटेगरी की सुरक्षा, MHA का बड़ा फैसला
Updated 11:00 IST, April 30th 2024