sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 13:14 IST, May 3rd 2024

राहुल के अमेठी छोड़ने पर स्मृति ईरानी की पहली प्रतिक्रिया, बोलीं-वोटिंग से पहले ही हार, स्वागत में..

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस से केएल शर्मा की नुमाइंदगी पर पहली प्रतिक्रिया दी है। गांधी फैमिली को मैदान छोड़कर जाने पर जमकर लताड़ लगाई है।

Reported by: Kiran Rai
Follow: Google News Icon
  • share
smriti irani, rahul gandhi and kl sharma
स्मृति ईरानी ने मेहमानों का किया स्वागत | Image: x/smriti and kl sharma (File )
Advertisement

Smriti Irani Targets Gandhi Family: अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव न लड़ने पर दावे के साथ कहा है कि कांग्रेस हार मान चुकी है। साथ ही ये भी कहा कि मेहमान का स्वागत है।   पांचवें फेज नॉमिनेशन के आखिरी दिन कांग्रेस ने सस्पेंस खत्म किया और दो नामों की नई लिस्ट सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर की।

छोटी सी सूची में राहुल गांधी और कांग्रेस के करीबी केएल शर्मा यानि किशोरी लाल शर्मा का नाम था। इस नए नाम के सामने आते ही सियासी गुणा भाग और आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने चौंकाने वाले नामों की ओर इशारा किया था और लिस्ट में कुछ हद तक होता दिख भी गया।

मेहमानों का स्वागत है- स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने पहली प्रतिक्रिया में कैंडिडेट का स्वागत किया और ये भी बताया कि क्यों कांग्रेस ने अपने परिवार से किसी पर दांव नहीं लगाया। उन्होंने कहा- मेहमानों का स्वागत है... अतिथियों के स्वागत में कोई कसर छोड़ेंगे नहीं...इतना ही कह दूं...अमेठी से गांधी परिवार का न लड़ना इस बात का संकेत है कि चुनाव में एक वोट पड़ने से पहले ही हार स्वीकार कर चुकी है। क्योंकि अगर उन्हें जीत की कोई गुंजाइश दिखती तो यहां से लड़ते अपने प्रॉक्सी को न लड़ाते।

एक दिन पहले तक नाम पर सस्पेंस

अमेठी और रायबरेली सीट से कांग्रेस कैंडिडेट के नाम आने शुरू हो गए थे। बातें प्रियंका और राहुल की सीटों में अदला बदली को लेकर हो रही थी। सोशल मीडिया पर कयासबाजियों के बीच सुबह 7.50 मिनट पर कांग्रेस ने पुख्ता लिस्ट जारी कर दी। स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस पार्टी ने स्मृति ईरानी के सामने अमेठी लोकसभा सीट से के. एल. शर्मा को उतारा है। दूसरी ओर सोनिया गांधी की सीट रायबरेली से राहुल गांधी मैदान में हैं।

के एल शर्मा कौन?

केएल शर्मा भूतपूर्व पीएम राजीव गांधी के मित्र रहे हैं और इस तरह गांधी फैमिली के खास भी हैं।  सोनिया जब रायबरेली सांसद थीं तो वह उनके सांसद प्रतिनिधि हुआ करते थे। किशोरी लाल काफी समय से अमेठी- रायबरेली दोनों क्षेत्रों में कांग्रेस का कामकाज देख रहे हैं। दो दिन पहले जब मीडिया ने उनसे अपडेट पूछा था तो उन्होंने कहा था कि सारी तैयारियां हो गई हैं। ऐलान जल्द होगा।

खड़गे ने किया था इशारा

हाल ही में कांग्रेस सीईसी यानि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। जिसमें फैसला शीर्ष नेतृत्व पर छोड़ दिया गया।  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से इसे लेकर हाल ही में मीडिया ने सवाल किया तो जवाब दिया- रायबरेली और अमेठी में आपको कुछ आश्चर्य हो सकता है।' इस बीच कांग्रेस ही नहीं बल्कि इंडी अलायंस के साथी समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी ऐसा ही कुछ कहा था। कन्नौज में अपनी दावेदारी का ऐलान करने के बाद राहुल को लेकर भी  संकेत दिए थे। 
 

ये भी पढ़ें- 'राहुल जी, आपने कहा था 'डरो मत' और अब कह रहे हैं अमेठी से...', BJP प्रवक्ता का कांग्रेस पर तंज

13:14 IST, May 3rd 2024