sb.scorecardresearch

Published 11:27 IST, April 30th 2024

शिवसेना ने उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट का सस्पेंस किया खत्म, जानें कौन हैं दावेदार?

शिवसेना ने एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। मुंबई की उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से रवींद्र वायरकर को टिकट थमाया गया है।

Reported by: Kiran Rai
Follow: Google News Icon
  • share
cm eknath shinde
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे | Image: @mieknathshinde

Lok Sabha Election 2024: शिवसेना ने मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से रवींद्र वायरकर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट से  उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने अमोल कीर्तिकर को उम्मीदवार बनाया है। संजय निरुपम इसी सीट से चुनाव लड़ने की ख्वाहिश रखते हैं और यूबीटी के पाले में सीट जाने के बाद उन्होंने खुलकर कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ बगावत छेड़ी थी और पार्टी से अलग हो गए। मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट महाराष्ट्र की अहम सीट्स में से एक है। इस सीट में मुंबई उपनगर जिले का अधिकतर भाग आता है। इस पर फिल्मी सितारों का दबदबा है। इसी इलाके में 520 एकड़ में फैली फिल्म सिटी भी शामिल है जो गोरेगांव में आती है। 6 विधानसभाएं जोगेश्वंरी पूर्व, डिंदोशी, गोरेगांव, वर्सोवा, अंधेरी पश्चिम और अंधेरी पूर्व इस संसदीय क्षेत्रीय में शामिल है। 1800 एकड़ का जंगल भी इसी लोकसभा सीट का हिस्सा है। इसमें वर्सोवा का समुद्र तट भी शामिल है।

Updated 11:27 IST, April 30th 2024