sb.scorecardresearch

Published 20:19 IST, June 2nd 2024

'4 जून के बाद सभी औरतों को विधवा कर देंगे...', संदेशखाली में TMC की गुंडई का BJP नेता ने किया दावा

West Bengal News: संदेशखाली में TMC की गुंडई का BJP नेता ने बड़ा दावा किया है।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Mamata Banerjee & Amit Malviya
ममता बनर्जी और अमित मालवीय | Image: PTI, X

West Bengal News: संदेशखाली में TMC की गुंडई का BJP नेता ने बड़ा दावा किया है। अमित मालवीय ने कहा है कि पश्चिम बंगाल पुलिस TMC के गुंडों के साथ मिलकर लोगों को धमका रही है। उन्होंने कहा, 4 जून के बाद वे सभी महिलाओं को विधवा बना देंगे। बीजेपी नेतृत्व फिलहाल मौके पर है।

ये है पूरा मामला

अमित मालवीय ने दावा किया- 'मतदान के दिन के बाद संदेशखाली के लोगों को डराने की फिर से कोशिश की जा रही है। ये बूथ संख्या 35, सरबेरिया, सरदेशखाली के दृश्य हैं।' बस देखिए कि संदेशखाली की महिलाएं कैसे पीछे हट रही हैं, लड़ रही हैं और ममता बनर्जी की अराजकता के खिलाफ विद्रोह कर रही हैं। यह बंगाल में एक नई शुरुआत का संकेत है। अन्याय के खिलाफ लड़ाई, जिस पर दुनिया को ध्यान देना चाहिए। ममता बनर्जी की पुलिस दुर्गा स्वरूपा नारी शक्ति को नहीं हरा सकती।'

उन्होंने आगे कहा- 'वीडियो में आप एक पुलिस अधिकारी (जिसे टीएमसी का पैदल सैनिक भी कहा जाता है) को यह कहते हुए सुन सकते हैं- अरे, मुझे छड़ी लग रही है, इसे देखो।'

अमित मालवीय ने आगे लिखा- ‘क्यों? जो डंडा आप आम लोगों पर मारना चाहते हैं, उस दर्द को खुद उठाने की कोशिश भी न करें। आप समझ सकते हैं कि आज ये महिलाएं अपनी इज्जत बचाने के लिए सड़क पर क्यों उतर आई हैं।’

ये भी पढ़ेंः 'राहुल गांधी चाहते हैं Exit Poll की रिकाउंटिंग हो...', हरदीप पुरी ने WhatsApp मैसेज का किया जिक्र

Updated 20:27 IST, June 2nd 2024