Published 19:36 IST, June 1st 2024
Exit Poll: राजस्थान में कांग्रेस का फिर पत्ता साफ, BJP को 25 में से 22-23 सीट मिलने का अनुमान
रिपब्लिक टीवी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए डबल एग्जिट पोल के साथ सामने है। पोल बताता है कि राजस्थान में कांग्रेस का पत्ता फिर साफ हो रहा है!
Double Exit Poll 2024: 4 जून को सभी 543 लोकसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती होगी, लेकिन रिपब्लिक टीवी आपके लिए आम चुनावों के सबसे सटीक डबल एग्जिट पोल के नतीजे संग आपके सामने है। कोशिश है कि डबल एग्जिट पोल से स्पष्ट तस्वीर आपके सामने रखी जा सके। राजस्थान की बात करें तो बीजेपी को ज्यादा नुकसान होता नहीं दिख रहा है।
PMARQ के मुताबिक बीजेपी को 23 सीट मिल रही है। वहीं मैट्रिज का दावा है कि 22 सीटें मिल रही है। इस दशा में पार्टी को 1 या 2 सीट का नुकसान होगा। 2019 में बीजेपी 25 में से 24 सीटों पर अपना दम खम दिखाने में कामयाब रही थी। आंकड़े ये भी बताते हैं कि बीजेपी का वोट शेयर 61 .6 है तो वहीं कांग्रेस का इसका आधा यानि 33.3 फीसदी।
लोकसभा चुनाव 2019 में कितना सटीक रहा एग्जिट पोल?
लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल में विभिन्न एजेंसियों ने अपने अनुमान पेश किए थे। इन एग्जिट पोल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को लगभग 306 सीटें मिलने का अनुमान था, जबकि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) लगभग 120 सीटों पर पीछे थी। हालांकि, लोकसभा चुनाव के फाइनल नतीजे ने सबको हैरान कर दिया, जिसमें NDA ने 352 सीटें हासिल कीं (जिसमें BJP की 303 सीटें शामिल थीं) और UPA ने 93 सीटें हासिल कीं, जबकि कांग्रेस 52 सीटों पर सिमट गई।
लोकसभा चुनाव 2024 में एक अनोखापन ये है कि NDA को हराने के लिए पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है। विपक्षी पार्टियों का ये गुट INDI इस चुनाव में जीत के दावे कर रहा है, तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'NDA 400 पार' विजन के रूप में एक बड़ा टारगेट सेट कर दिया है, जिसमें 370 से अधिक सीटों के साथ शानदार जीत का लक्ष्य रखा गया है।
हम आपके लिए Republic-PMARQ, Republic Matrize के जरिए व्यापक कवरेज के साथ डबल एग्जिट पोल लेकर आए हैं। अंतिम परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे। अब देखना ये है कि 4 जून को आने वाले फाइनल नतीजे एग्जिट पोल के नतीजों से कितने अलग होते हैं।
ये भी पढ़ें- BREAKING: Exit Poll में INDI गठबंधन के लिए चौंकाने वाला परिणाम, 150 के करीब सीटें मिलने का अनुमान
Updated 19:47 IST, June 1st 2024