sb.scorecardresearch

Published 22:11 IST, April 27th 2024

अमेठी से राहुल तो रायबरेली से लड़ेंगी प्रियंका? CEC सदस्यों के सुझाव पर कल आ सकता है फैसला

Congress CEC meeting Amethi: कांग्रेस CEC बैठक के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra are likely to skip their old family bastions of Amethi and Rae Bareli
Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi | Image: PTI

Congress CEC meeting Amethi: कांग्रेस CEC बैठक के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि CEC के सदस्यों ने अमेठी के लिए राहुल गांधी और रायबरेली के लिए प्रियंका गांधी के नाम का सुझाव दिया है। अमेठी और रायबरेली पर कल फाइनल फैसला आ सकता है।

गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर्स

इससे पहले खबर आई थी कि गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर्स लग गए हैं। पोस्टर्स में  'अमेठी की जनता करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अब की बार' लिखा है। रॉबर्ट पहले भी अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं। कह चुके हैं कि वो मौका मिला तो खुद को अमेठी से साबित करना चाहते हैं।  उन्होंने कहा था- अमेठी की जनता चाहती है कि मैं सियासत में कदम रखूं और यहां से सांसद बनूं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि CEC के सुझाव पर सोच-समझकर विचार किया जाएगा।

बुधवार, 24 अप्रैल को गौरीगंज में कांग्रेस कार्यालय पर 'अमेठी की जनता करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अब की बार' का दावा करने वाले पोस्टर देखे गए। हिंदी में लिखे इन पोस्टरों में इस चुनाव में रॉबर्ट वाड्रा को अमेठी लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाने की मांग की गई है। इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा ने दावा किया था कि अमेठी के लोग उन्हें अपने प्रतिनिधि के तौर पर देखना चाहते हैं। एएनआई से बात करते हुए, रॉबर्ट वाड्रा, जिन्होंने पहले भी अपनी चुनावी महत्वाकांक्षाओं का संकेत दिया है, ने कहा कि गांधी परिवार ने अमेठी और आसपास के इलाकों में कड़ी मेहनत की है और निर्वाचन क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि गांधी परिवार का कोई सदस्य वापस आए।

खड़गे ने बढ़ाया सस्पेंस

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीटों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नाम कुछ दिन में घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष से जब यह पूछा गया कि BJP अमेठी के बजाय केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने के लिए राहुल गांधी की आलोचना कर रही है तो उन्होंने कहा कि जो लोग निर्वाचन क्षेत्र बदलने के लिए कांग्रेस नेताओं पर सवाल उठा रहे हैं, वे मुझे बताएं कि अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी ने कितनी बार अपनी सीट बदली थी।

ये भी पढ़ेंः 'मेरी जुबान बहुत कड़वी है, पता चल ही जाएगा', टिकट मिलने के बाद वकील उज्जवल निकम का इशारा किस ओर?

Updated 22:57 IST, April 27th 2024