Published 11:52 IST, May 3rd 2024
'राहुल जी, आपने कहा था 'डरो मत' और अब कह रहे हैं अमेठी से...', BJP प्रवक्ता का कांग्रेस पर तंज
राहुल गांधी के अमेठी छोड़ रायबरेली से चुनाव लड़ने के फैसले पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने रिएक्ट किया है। कहा है कि कांग्रेस ने सरेंडर कर दिया।
Advertisement
Shehzad Poonawalla: शहजाद पूनावाला ने अमेठी छोड़ रायबरेली का चुनाव करने पर राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया है। इसे उनकी हार करार दी है और केएल शर्मा को इस पूरे प्रकरण में बलि का बकरा बताया है। साथ ही रॉबर्ट वाड्रा का नाम ले चुटकी भी ली।
कांग्रेस ने 3 मई ऐन पांचवें दौर के नामांकन तिथि के आखिरी दिन अमेठी रायबरेली को लेकर पत्ते खोले। वायनाड सांसद राहुल गांधी को रायबरेली से तो गांधी फैमिली के पुराने वफादार और खास केएल शर्मा को अमेठी से टिकट थमा दिया। इसे लेकर सियासी गुणा भाग का दौर भी शुरू हो गया।
डरो मत कहते थे अब अमेठी से लड़ो मत!
शहजाद पूनावाला ने वीडियो संदेश में राहुल गांधी पर तंज कसा। मुस्कुराकर बोले- "राहुलजी, आपने कहा था डरो मत और अब आप कह रहे हैं अमेठी से लड़ो मत। ये रवैया साफ बताता है कि कांग्रेस ने सरेंडर कर दिया है। वो हार से डर कर भाग गए हैं...उनके पास हिम्मत नहीं है कि वो लड़ पाए क्योंकि वो जान गए हैं कि जिससे अपना परिवार कहते थे उनके लिए कुछ काम नहीं किया और पिछले 5 साल में यहां बहुत काम हुए, जो पिछले 50 साल में भी नहीं हुए थे।
अमेठी को धोखा दे गए वायनाड
पूनावाला ने गांधी परिवार पर अमेठी को धोखा देने का आरोप भी लगाया। बोले-इतने सालों तक अमेठी को धोखा देने के बाद, वे वायनाड गए। वे वायनाड को भी धोखा दे रहे हैं। वे वायनाड के साथ 'इस्तेमाल करो और फेंक दो'' कर रहे हैं...उन्हें लगता है कि वहां भी उन्हें शिकस्त मिलेगी यही वजह है कि एक सुरक्षित सीट के तौर पर रायबरेली को चुना है। लेकिन रायबरेली की जनता समझ चुकी है इसलिए एमपी ऐसा चुनेंगे जो उनके साथ रहें और विदेश यात्रा पर न भाग जाए।
80 में से 80 पर होगा हमारा कब्जा
पूनावाला ने दावा किया कि उनकी जीत पक्की है। आगे कहा-उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए 80/80 और देशभर में एनडीए के लिए 400+ का स्कोरकार्ड होगा। ये राहुल ने कंफर्म कर दिया है अमेठी में आत्मसमर्पण कर के।
शर्मा और वाड्रा से जताई सहानुभूति
अपनी बात को विराम देते हुए पूनावाला आगे बोले- वैसे देखा जाए तो जिस शख्स को उन्होंने चुना है उनकी पहली प्रतिक्रिया अनमोल थी। मीडिया से मुखातिब हुए तो जो कहा वो कुछ बताती है...ये कि उन्हें अमेठी सीट से बलि का बकरा बनाया गया। साथ ही मुझे रॉबर्ट वाड्रा के लिए भी दुख हो रहा जिन्होंने कोशिश तो बहुत की लेकिन मौका हाथ नहीं लगा।
10:29 IST, May 3rd 2024