sb.scorecardresearch

Published 13:18 IST, June 4th 2024

रायबरेली सीट पर BJP उम्मीदवार दिनेश प्रताप ने राहुल से मानी हार,कहा-कर्तव्य पथ जो मिला...

रुझानों में रायबरेली सीट कांग्रेस के पाले में जाते देख बीजेपी उम्मीदवार ने अपनी हार सम्मानपूर्वक स्वीकार की। अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों का आभार जताया।

Reported by: Kiran Rai
Follow: Google News Icon
  • share
dinesh pratap singh accepts defeat
रायबरेली में दिनेश प्रताप सिंह ने स्वीकारी हार | Image: x/self (collage Republic)

Raebareli Result:  सोशल पोस्ट पर दिनेश प्रताप सिंह ने कालजयी रचना की कुछ पंक्तियां लिखीं और फिर अपनी बात रखी। उन्होंने दिल की बात 10वें राउंड के बाद लिखी। तब कांग्रेस कैंडिडेट राहुल गांधी 10वें राउंड में 1,179730 वोटों से आगे थे।  

उन्होंने लिखा-

कर्तव्य पथ जो मिला......
मैंने रायबरेली की देवतुल्य जनता की विनम्रता के साथ खूब परिश्रम करके सेवा की फिर भी मुझसे अपनी सेवाओं के दौरान मन वचन कर्म से कोई त्रुटि रह गई हो या किसी को पीड़ा पहुंची हो तो हम रायबरेली वासियों से क्षमा प्रार्थी है। 
अपने उन तमाम शुभ चिंतकों पार्टी जनों का हृदय से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अथक परिश्रम किया चुनाव खूब अच्छा लडा लेकिन निर्णय हमारे आपके हाथ में नही था। जनता भगवान का स्वरूप होती है उसका जो भी आदेश होगा सदैव सिर माथे पर रहेगा।  रायबरेली वासियों फिर भी भरोसा रखो यह रायबरेली का आपके परिवार का भाई सदैव तुम्हारे हर सुख दुख में साथ ही रहेगा।

Loading...

राहुल गांधी शुरुआत में ही बढ़त बना ली थी। दूसरे राउंड की गिनती में राहुल गांधी 50 हजार वोटों से आगे निकले। 

कितने मतों से जीत?

राहुल यहां से बड़े मतांतर से जीते। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदि को 390030 मतों से हराया। उन्हें कुल 687649 मत मिले। 

आधिकारिक आंकड़ा

रायबरेली में कितनी वोटिंग?

रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को हुआ था। इस सीट पर 58.12 फीसदी मतदान हुआ था। गांधी परिवार का गढ़ रही इस सीट पर इससे पहले 2019 के चुनाव में 56.34 फीसदी मतदान हुआ था। अगर विधानसभावार मतदान के आंकड़ों की बात करें तो बछरावां में 60.20 फीसदी, हरचंदपुर में 60.16 फीसदी, सदर में 57.73 फीसदी, सरेनी में 55.56 फीसदी और ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में 57.31 फीसदी मतदान हुआ था। 

ये भी पढ़ें- मैं देश की जनता का आभारी हूं, यह 140 करोड़ देशवासियों की जीत है- NDA की हैट्रिक पर बोले PM मोदी

Updated 22:04 IST, June 4th 2024