पब्लिश्ड 14:36 IST, June 4th 2024
Amethi: स्मृति को कांग्रेस ने दिया झटका, तो प्रियंका का आया प्यारा संदेश-किशोरी भैया, मुझे कोई शक..
प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया पर अमेठी की जनता को धन्यवाद दिया है। अपने किशोरी भैया यानि किशोरी लाल शर्मा के साथ तस्वीर साझा कर कहा है मुझे यकीन था।
Amethi Result 2024: प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया पर अमेठी की जनता को धन्यवाद दिया है। अपने किशोरी भैया यानि किशोरी लाल शर्मा के साथ तस्वीर साझा कर कहा है मुझे यकीन था।
किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई !मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई !
केएल शर्मा गांधी परिवार के करीबियों में रहे हैं। राजीव गांधी के दौर में वो पंजाब से अमेठी आए थे। राजीव गांधी के सांसद प्रतिनिधि के तौर पर राजनीतिक करियर शुरू करने वाले केएल शर्मा ने इस बार स्मृति ईरानी को जबरदस्त शिकस्त दी। प्रियंका ने शर्मा का जमकर फील्ड में प्रचार भी किया था। वो खी बार मंच से बोली भी थीं कि वो रायबरेली और अमेठी के बीच आती जाती रहेंगी। अमेठी और रायबरेली सीटों पर प्रियंका गांधी ने कई जनसभाओं का आयोजन किया। नुक्कड़ सभाओं में भी वोट अपील करती दिखी थीं।
ये भी पढ़ें- 'ये संविधान बचाने की लड़ाई थी, गरीबों ने दिया साथ', नतीजों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले
अपडेटेड 21:58 IST, June 4th 2024