sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:39 IST, May 13th 2024

PM मोदी के रिएक्शन पर फवाद चौधरी को लगी मिर्ची, 20 करोड़ मुसलमानों की दुहाई देकर कहा PAK से संबंध...

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत-पाक स्थिति को लेकर दिए बयान से पाकिस्तान को मिर्ची लग गई। पाक के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी मुसलमानों की दुहाई देने लगे।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच की स्थिति पर जब रिपब्लिक के एडिटर इन चीफ अर्नब ने सवाल किया तो पीएम मोदी ने कहा कि हमें पाकिस्तान के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। बस इसी बात से पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी को इतनी मिर्ची लगी कि तिलमिला उठे।

चूंकि भारत में चुनावी मौसम है, इसलिए पाकिस्तान को कांग्रेस और केजरीवाल काफी याद आने लगे हैं। पीएम मोदी के पाकिस्तान वाले बयान पर फवाद चौधरी ने कहा, पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान से उन्हें कोई लेना देना नहीं है, वो आगे बढ़ रहे हैं। ये तो एक सोच की बात है। अगर हिन्दुस्तान के पाकिस्तान से ताल्लुकात अच्छे होते हैं, तो इसका मतलब ये है कि हिन्दुस्तान को सेंट्रल एशिया तक रंगदारी मिलती है, जो बहुत जरुरी है। खास तौर पर नॉर्थ इंडिया के लिए। अगर हिन्दुस्तान के पाकिस्तान के साथ ताल्लुक अच्छे होते हैं तो इससे भारत को ही ज्यादा फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि पाक के साथ ताल्लुकात अच्छे होने से पाकिस्तान को भी फायदा है। पाकिस्तान के पंजाब और भारत के पंजाब को खुलना चाहिए। अगर आप करें तो पाकिस्तान से ताल्लुकात बेहतर बनाने का हिन्दुस्तान को ज्यादा फायदा है, क्योंकि इससे सेंट्रल एशिया रीजन ओपन हो जाता है।

मुसलमानों की दुहाई देने लगे पाक के फवाद

जब उन्हें लगा कि मेरे इस बयान का किसी तरह से कोई असर नहीं पड़ने वाले तो फवाद चौधरी भारत के मुसलमानों की दुहाई देने लगे। उन्होंने कहा, “अगर पीएम मोदी मसझते हैं कि एक कट्टरपंथी नीतियों के साथ वो पाकिस्तान को नीचा दिखा सकते हैं तो इससे नाराजगी बढ़ेगी। पाकिस्तान से ताल्लुकात खराब होने का मतलब है कि भारत के अंदर मुसलमानों से ताल्लुकात खराब होंगे, क्योंकि वो 20 करोड़ हैं और 20 करोड़ की जनसंख्या ऐसी नहीं है कि जिसे आप माइनॉरिटी कह सकें। चाहे कश्मीर हो या बिहार हो या यूपी हो, हर जगह मुसलमानों की स्थिति ऐसी है कि अगर वो पाक के साथ ताल्लुकात खराब करेंगे, तो हिन्दुस्तान को आंतरिक तौर पर नुकसान पहुंचाएंगे।”

क्या था पीएम मोदी का बयान?

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को लेकर कहा था, "हमें पाकिस्तान के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए। हमें इस बात की ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए कि पाकिस्तान अपना दृष्टिकोण बदलता है या नहीं। पिछले 10 वर्षों से, मैंने भारत को चलाने में पाकिस्तान के एक फैक्टर होने पर ताला लगा दिया है।"

पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था और भोजन की कमी के कारण पैदा हुए संकट का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "पाकिस्तान को दो वक्त की रोटी का प्रबंध करने दीजिए। हमें अपना समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है। हम बहुत आगे बढ़ चुके हैं। हम अपने विकास की योजना नहीं बना सकते।" संदर्भ के रूप में पाकिस्तान। हमें इसके बजाय अपनी नई पीढ़ियों के बारे में सोचना चाहिए और उनका ख्याल रखना चाहिए।"

इसे भी पढ़ें: 'भारत तेरे टुकड़े होंगे', कन्हैया कुमार पर भड़के मनोज तिवारी, बोले- गूगल पर उनका नाम सर्च करोगे तो..

अपडेटेड 14:58 IST, May 13th 2024