sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:36 IST, April 12th 2024

'PM मोदी भगवान राम के अंश, हम सब नरेंद्र मोदी', कुल्लू में बोलीं BJP उम्मीदवार कंगना रनौत

Himachal Pradesh News: मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साक्षात श्री राम का अंश हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
kangana ranaut
कंगना रनौत | Image: ani

Himachal Pradesh News: मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साक्षात श्री राम का अंश हैं। उनमें वही सयंम, त्याग, परिश्रम, करुणा, क्षमा का भाव देखने को मिलता है। हमारा कोई अस्तित्व होना ही नहीं चाहिए, हम सब नरेंद्र मोदी हैं। हम सभी को उनके लिए लड़ना है।

कांग्रेस पर बोला हमला

कंगना ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा- 'आप सब राम की सेना हैं, मैं भी इसमें रामसेतु की एक गिलहरी हूं। कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया, लेकिन उनकी कपटी राजनीति शुरू हो गई है। उनकी (कांग्रेस) कुनीतियां शुरू हो गई हैं, उनके अधर्मी काम शुरू हो गए हैं, नवरात्रि में भी चैन नहीं। कल मैंने उनको जवाब दिए तो विक्रम भैया हमेशा कहते हैं, मैंने उनकी बड़ी बहन हूं, उनको मेरी बातें काफी बुरी लगी। वो मुझको कहते हैं, मैं गऊ मांस खाती हूं तो मैंने कहा आपके पास इसका कोई तो प्रमाण होगा, तो वो कहते हैं छोड़ो हमें क्या लेना देना तुम क्या खाती हो, काम की बात करो।'

विक्रमादित्य मंडी सीट से ठोक रहे दावेदारी

8 अप्रैल को एक बयान में हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वो मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। विक्रमादित्य कहते हैं- 'अगर पार्टी निर्देश देगी तो वो मंडी से चुनाव लड़ने को तैयार हैं। जो भी उम्मीदवार होगा वो मंडी से कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करेगा। 13 अप्रैल को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी और जल्द ही नाम फाइनल कर दिया जाएगा। उनका नाम भी है।'

वहीं, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा- 'विक्रमादित्य सिंह को मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस अपना उम्मीदवार बना सकती है। पार्टी उन्हें एक मजबूत उम्मीदवार के तौर पर देख रही है। वो कंगना को मजबूती के साथ टक्कर दे सकते हैं।' हालिया बयान में प्रतिभा सिंह ने कहा, ‘नई दिल्ली में हुई समन्वय समिति की बैठक के दौरान मंडी लोकसभा सीट से विक्रमादित्य सिंह के नाम पर भी चर्चा हुई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनका (विक्रमादित्य का) नाम सुझाया और ये राय व्यक्त की कि वो युवा, ऊर्जावान और अच्छे वक्ता हैं। मंडी सीट पर कंगना के लिए एक अच्छे प्रतिस्पर्धी होंगे।’

ये भी पढ़ेंः राउज एवेन्यू कोर्ट से के. कविता को बड़ा झटका, 15 अप्रैल तक CBI कस्टडी में भेजा

अपडेटेड 17:03 IST, April 12th 2024