sb.scorecardresearch
LIVE-BLOG

Published 08:18 IST, May 17th 2024

'बीजेपी ने यूपी में बहुत मेहनत की, अब किसानों के लिए बड़े फैसले लेने हैं', बाराबंकी में बोले PM

प्रधानमंत्री मोदी की यूपी और महाराष्ट्र में चुनावी सभा, अमित शाह ओडिशा- झारखंड में...खबरें और भी लाइव अपडेट्स में

Reported by: Kiran Rai
Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi
पीएम मोदी की चुनावी सभाएं | Image: PTI

23:30 IST, May 17th 2024

बंगाल में परिवर्तन लाना बहुत जरूरी है- मिथुन चक्रवर्ती

भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, “मुझे जनसमर्थन देखकर सकारात्मक भावनाएं आ रही हैं...बंगाल में परिवर्तन लाना बहुत जरूरी है और अगर अबकी बार नहीं आया तो इसके बाद का जो पश्चिम बंगाल होगा, वो बहुत खतरनाक होगा...”


21:03 IST, May 17th 2024

CM नवीन पटनायक का BJP पर निशाना

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कहा, "भाजपा के कई मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री ओडिशा आ रहे हैं और कह रहे हैं कि वे ओडिशा को भारत में नंबर 1 राज्य बनाएंगे और वे कई अन्य राज्यों के लिए भी यही कह रहे हैं... इससे ओडिशा के लोग हंसते हैं... असम सीएम जो यहां आए और ओडिशा को नंबर 1 बनाने का वादा किया, उन्हें शायद अपने राज्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जिसके लिए कुछ बहुत महत्वपूर्ण काम की जरूरत है।''



21:02 IST, May 17th 2024

स्मृति ईरानी ने किया रोड शो

केंद्रीय मंत्री और भाजपा लोकसभा अमेठी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने गौरीगंज के मुसाफिरखाना बाजार में रोड शो किया।


21:01 IST, May 17th 2024

गठबंधन पर पीएम मोदी का निशाना

शिवाजी पार्क में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक तरफ मोदी के पास 10 साल का रिपोर्ट कार्ड है और 25 साल का रोडमैप भी है। दूसरी तरफ INDI गठबंधन वालों के पास क्या है- जितने लोग उतनी बातें। जितने दल उतनी घोषणाएं और जितने दल उतने प्रधानमंत्री..."



19:17 IST, May 17th 2024

मुंबई की रैली में क्या बोले CM केजरीवाल?

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुंबई में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "जब पीएम मोदी 2014 में सत्ता में आए, तो उन्होंने नियम बनाया कि बीजेपी में जो नेता 75 साल की उम्र तक पहुंच जाएगा, उसे अगले साल रिटायर कर दिया जाएगा। पीएम मोदी 75 साल के हो जाएंगे तो स्वाभाविक रूप से वह रिटायर हो जाएंगे। जब मैंने सबसे पहले यह कहा था तो सभी बीजेपी नेता कहने लगे थे कि पीएम मोदी रिटायर नहीं होंगे लेकिन पीएम मोदी ने कुछ नहीं कहा। वह रिटायर होंगे और अमित शाह को पीएम बनाया जाएगा. ..योगी आदित्यनाथ को 2 महीने के भीतर हटा दिया जाएगा, वह अब (यूपी) सीएम नहीं रहेंगे और जब मैंने ऐसा कहा, तो किसी भी बीजेपी नेता ने कुछ नहीं कहा।"


19:15 IST, May 17th 2024

केजरीवाल के साथ हैं प्रियंका- गिरिराज सिंह

स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "महिलाओं के प्रति इनका (कांग्रेस और INDIA गठबंधन) नजरिया क्या है ये स्वाति मालीवाल केस से स्पष्ट हुआ है। महिलाओं के प्रति AAP, कांग्रेस , INDI गठबंधन का नजरिया देश के सामने आ गया है..प्रियंका गांधी बस कहती हैं कि वह महिलाओं के साथ हैं लेकिन वह केजरीवाल के साथ हैं। "



18:31 IST, May 17th 2024

रायबरेली में राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, "4 जून को नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं होंगे...INDIA गठबंधन की सरकार आएगी और वो सरकार आपकी सरकार होगी...पूरे देश में युवाओं ने मन बना लिया है कि प्रधानमंत्री मोदी नहीं चाहिए...4 जून को हिंदुस्तान के रायबरेली के सबसे गरीब परिवारों की लिस्ट बनेगी...हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा...और हर महिला के बैंक अकाउंट में एक लाख रुपए चले जाएंगे..."


18:29 IST, May 17th 2024

बिहार अपने पहचान के लिए तरस रहा था- CM योगी

एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "बिहार को कांग्रेस और RJD के इस गठबंधन ने कहां पहुंचा दिया...बिहार के लोगों के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था। जो बिहार अपनी बुद्धि से देश को दिशा देने का सामर्थ्य रखता है वह बिहार अपने पहचान के लिए तरस रहा था। इन लोगों ने माफिया को पनपा कर क्या स्थिति कर दी थी।.. कांग्रेस और RJD बिहार को फिर से कहां पहुंचाना चाहती है ये किसी से छुपा नहीं है। आज भारत डिजिटल युग में जा चुका है और ये बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं।"



18:28 IST, May 17th 2024

रांची में अमित शाह का रोड शो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रांची में पार्टी उम्मीदवार संजय सेठ के समर्थन में रोड शो किया। उनके रोड शो में भारी भीड़ नजर आईं। 


16:29 IST, May 17th 2024

अनुराग ठाकुर का सवाल

स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "राज्यसभा सांसद के साथ जो मारपीट हुई, वो भी एक ऐसे मुख्यमंत्री के घर पर हुई जो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में है। मुख्यमंत्री के सामने एक महिला सांसद के साथ मारपीट की जाती है और वे चुप रहते हैं। INDI गठबंधन भी चुप है। संदेशखाली पर भी वे चुप थे...महिला के साथ मारपीट करने वाला मुख्यमंत्री के साथ घूम रहा है...ऐसे लोगों को बचाने के लिए INDI गठबंधन क्यों मजबूर है?... ये मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है कि वो अपने सहयोगी को पुलिस के सामने पेश करें..."



16:31 IST, May 17th 2024

देश में गठबंधन की लहर- अशोक गहलोत

अमेठी में कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "4 जून को INDIA गठबंधन के पक्ष में परिणाम आएंगे और सरकार बनेगी...इनकी (भाजपा) बातों पर कोई विश्वास नहीं कर रहा है और पूरे देश में INDIA गठबंधन की लहर चल रही है...अमेठी और रायबरेली दोनों सीटें भारी बहुमत से कांग्रेस जीतने जा रही है... "


16:27 IST, May 17th 2024

जनता AAP को माफ नहीं करेगी- कैलाश विजयवर्गीय

स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "...एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं और दूसरी तरफ केजरीवाल की पार्टी महिलाओं का असम्मान करती है और इसीलिए दिल्ली ही नहीं बल्कि देश की जनता इस पार्टी को माफ नहीं करेगी..."



13:05 IST, May 17th 2024

'यह भ्रष्ट सरकार के भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं जो जेल से बचने के लिए जनता से गुहार लगा रहे हैं' केजरीवाल पर बरसे अनुराग ठाकुर

Anurag Thakur: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "मैंने पहली बार देखा है कि जो व्यक्ति भ्रष्टाचार के चलते जेल गया हो और कोर्ट ने सिर्फ प्रचार के लिए कुछ दिन का समय दिया हो और प्रचार में भी वह यह गुहार कर रहे हैं कि इसलिए वोट करो कि जेल न जाना पड़े, यह दर्शाता है कि यह व्यक्ति कितना स्वार्थी है और इनमें कितनी अनैतिकता है... यह भ्रष्ट सरकार के भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं जो जेल से बचने के लिए जनता से गुहार लगा रहे हैं, यह देश के लिए नहीं अपने लिए सोच रहे हैं..."


12:13 IST, May 17th 2024

'जीतेंगे तो मोदी ही' , बाराबंकी में बोले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

UP CM Live: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "देश में 4 चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, 3 चरणों के चुनाव अभी होने बाकी हैं लेकिन पहली बार ऐसा हो रहा है कि उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम चारों ओर पूरे देश की जनता अभी से इस बात को लेकर आश्वस्त है कि 'जीतेंगे तो मोदी ही'..."



11:18 IST, May 17th 2024

बाराबंकी में पीएम की चुनावी सभा

PM modi Barabanki Update: पीएम उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में विशाल जनसमूह को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने वोट अपील करते हुए कहा- बीजेपी ने बहुत मेहनत की है।


11:13 IST, May 17th 2024

संविधान में सबसे ज्यादा परिवर्तन कांग्रेस ने किया- राजनाथ सिंह

Rajnath Singh Update: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "संविधान में सबसे ज्यादा परिवर्तन इन(कांग्रेस) लोगों ने किया है...संविधान की प्रस्तावना संविधान की आत्मा है। प्रस्तावना में बदलाव नहीं होना चाहिए। उसमें बदलाव करने का काम 1976 में इंदिरा गांधी ने किया..."



10:27 IST, May 17th 2024

'INDI गठबंधन ज़ीरो सीट पाएगा', ब्रजेश पाठक

lok Sabha 2024 Update: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राहुल गांधी की आज रायबरेली में होने वाली जनसभा पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "...कोई मतलब नहीं निकलेगा। INDI गठबंधन ज़ीरो सीट पाएगा।"


09:26 IST, May 17th 2024

'नरेंद्र मोदी से बड़ा SC, ST और OBC आरक्षण का कोई समर्थक नहीं'

Amit Shah Update: आरक्षण पर हाल ही में सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...हमने यह बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि जब तक भाजपा का एक भी सांसद है तब तक SC, ST और OBC आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता... नरेंद्र मोदी से बड़ा SC, ST और OBC आरक्षण का कोई समर्थक नहीं है।"



09:24 IST, May 17th 2024

'प्रधानमंत्री मोदी प्रचंड बहुमत के साथ जीत कर आएंगे', अमित शाह

Amit Shah Live: क्या भाजपा के पास बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंचने की स्थिति में कोई प्लान बी है?' के जवाब में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "प्लान बी तब बनाना पड़ता है जब प्लान ए (सफल होने) में 60% से कम संभावना हो। मुझे यकीन है कि प्रधानमंत्री मोदी प्रचंड बहुमत के साथ जीत कर आएंगे..."


08:20 IST, May 17th 2024

यूपी-झारखंड-ओडिशा में गरजेंगे गृहमंत्री अमित शाह

Amit Shah Update: देश के गृहमंत्री अमित शाह आज यूपी, ओडिशा और झारखंड की चुनावी रैलियों का हिस्सा बनेंगे। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में अमित शाह की चुनावी सभा है।



08:16 IST, May 17th 2024

पीएम का इलेक्शन कैंपेन, यूपी में 3 रैलियों को करेंगे संबोधित

PM Rally Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UP के बाद मुंबई के शिवाजी पार्क में रैली करेंगे। यूपी में तीन रैलियां होंगी। इसके बाद शाम को मुंबई पहुंचेंगे पीएम। भाजपा के मुताबिक प्रधानमंत्री की पहली जनसभा यूपी के बाराबंकी में फिर फतेहपुर और उसके बाद दिन की तीसरी रैली हमीरपुर में प्रस्तावित है। पीएम मोदी इसके बाद महाराष्ट्र रवाना हो जाएंगे। भाजपा की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब 6.45 बजे मुंबई साउथ-सेंट्रल में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

Updated 23:30 IST, May 17th 2024