sb.scorecardresearch

Published 16:21 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Result 2024: राजनीतिक अखाड़े में नहीं चला इस गोल्ड मेडलिस्ट का जोर, किसने पछाड़ा?

बीजेपी के टिकट पर राजस्थान के चुरू लोकसभा सीट से चुनाव लड़े पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जेवलिन थ्रोअर देवेंद्र झाझरिया का राजनीतिक अखाड़े में जोर नहीं चला है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Devendra Jhajharia Loss General Election 2024
पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट राजनीतिक अखाड़े में फेल | Image: X

Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के नतीजे आ गए हैं, जिन्होंने सबको हैरान कर दिया है। सबसे बड़ा झटका भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लगा है, जिसकी सीटें काफी घटी हैं। इस बार मोदी लहर का का कोई खासा प्रभाव देखने को नहीं मिला। 

BJP ने कई सीटों पर जाने-माने चेहरों को उतारा था। राजस्थान (Rajasthan) की चुरू लोकसभा सीट (Churu Lok Sabha Seat) से पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट (Gold Medalist) देवेंद्र झाझरिया (Devendra Jhajharia) को उतारा गया था, लेकिन राजनीतिक अखाड़े में इस गोल्ड मेडलिस्ट का जोर नहीं चला। यहां कांग्रेस उम्मीदवार ने झाझरिया को धोबी पछाड़ दी।

झाझरिया की हार लगभग तय

राजस्थान की चुरू लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती अपने आखिरी चरण में है और देवेंद्र झाझरिया 71265 के अंतर से पीछे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार राहुल कस्वां आगे चल रहे हैं। राहुल को 717818 वोटें मिली हैं, जबकि देवेंद्र के पास 646553 सीटें हैं। ऐसे में झाझरिया की हार लगभग तय लग रही है। 

चुरू लोकसभा सीट का हाल

बीजेपी को कहां हुआ नुकसान? 

बता दें कि इस सीट पर कांग्रेस के राहुल कस्वां जीत रहे हैं, जो बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए थे। राहुल कस्वां 2019 में बीजेपी के टिकट से चुरू सीट से चुनाव जीते थे, लेकिन बीजेपी ने इस बार राहुल कस्वां का टिकट काट दिया और पैरालंपिक में दो बार गोल्ड मेडलिस्ट जीतने वाले पैरा जेवलिन थ्रोअर देवेंद्र झाझरिया को मैदान में उतारा, मगर बीजेपी का ये दांव काम नहीं आया, उल्टा इसका नुकसान हो गया। राहुल कस्वां देवेंद्र झाझरिया को हरा रहे हैं। 

बीजेपी को राजस्थान में भारी नुकसान हुआ है। बीजेपी की सीटें यहां कम हुईं हैं। बीजेपी ने राजस्थान में फिलहाल 1 सीट जीती है, जबकि 13 सीटों पर उसकी बढ़त है। वहीं कांग्रेस 8 सीटों पर लीड कर रही है। 

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार पर फिर से डोरे डालने लगा INDI गठबंधन, JDU बोली- वो आत्ममुग्ध वाली राजनीति से दूर bjp

Updated 16:21 IST, June 4th 2024