Published 17:02 IST, March 29th 2024
'गठबंधन ने पप्पू यादव को दे दिया दुनिया छोड़ने का इशारा', बिहार के डिप्टी CM ने क्यों कही ये बात?
Bihar News: बिहार के डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा ने पप्पू यादव मामले में चुटकी ली है।
Advertisement
Bihar News: बिहार के डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा ने पप्पू यादव मामले में चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन ठगों की जमात है। गठबंधन ने पप्पू यादव को दुनिया छोड़ने का इशारा भी दे दिया है। आपको बता दें कि लालू यादव ने पूर्णिया से बीमा भारती को टिकट दिया है। पप्पू यादव भी पूर्णिया से टिकट की मांग कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने बयान दिया था कि पूर्णिया छोड़ना आत्महत्या के समान है।
सीट शेयरिंग पर साधा निशाना
विजय सिन्हा ने कहा- 'जिस सीट पर आरजेडी को उम्मीदवार नहीं मिला, अंत में वो सीट कांग्रेस को दी। कांग्रेस ने जो सीट प्राप्त की है, कहीं भी एक सीट जीतने की उम्मीद है। पीएम मोदी की गारंटी जनता को भा गई है, जो कहा वो किया है। बिहार में 40 की 40 सीटें बीजेपी और एनडीए गठबंधन जीतेगा। राजनीति में ठगों की संख्या बढ़ती जा रही है।'
मुख्तार अंसारी पर क्या बोले डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने कहा- 'आज सरदार वल्लभ भाई पटेल बहुत सारी हमारी विभूति गुमनाम हो चुकी थी। आज देश के प्रधानमंत्री मोदी हर राज्य के महापुरुष को एक-एक कर सबको सम्मान दे रहे हैं।'
मुख्तार अंसारी मामले में उन्होंने कहा- 'योगी जी कानून का राज स्थापित कर रहे हैं। इस तरह के आरोप बेबुनियाद और तथ्यहीन हैं। जो विकास के प्रति समर्पित हों, सबका सम्मान सबका विकास की भावना ले आएं, उनपर इस तरह का लांछन लगना दुर्भाग्यपूर्ण हैं।'
पप्पू यादव ने क्या कहा?
पूर्णिया मामले में पप्पू यादव ने कहा- ‘पूर्णिया के बारे में मैंने कहा था दुनिया छोड़ दूंगा, पूर्णिया से अलग नहीं होऊंगा और कांग्रेस का झंडा मेरे हाथ में होगा, जनता उस झंडे को 26 अप्रैल को स्थापित करेगी। मेरे जीवन के मरने जीने का एक ही संकल्प है, पांच साल के अंदर कांग्रेस के नेतृत्व में 40 सीटें खड़ी हों। मेरा संकल्प है, जनता की भावनाओं के साथ खड़े रहकर राहुल गांधी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाना। दूसरा संकल्प है, सीमांचल की जनता, अपने कांग्रेस के झंडे से प्यार करती है, सीमांचल में कांग्रेस का झंडा स्थापित करना मेरा धर्म है।’
ये भी पढ़ेंः गृह मंत्री अमित शाह का त्रिपुरा का दो-दिवसीय संभावित दौरा, जनसभा को कर सकते हैं संबोधित
16:01 IST, March 29th 2024