Published 15:57 IST, June 6th 2024
बिहार में NDA की सीटें कम होने पर डिप्टी सीएम बोले- अपराधी का गठजोड़ सफल हो गया, शराफत हार गई...
देश में फिर एक बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नरेंद्र मोदी 9 जून शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
देश में फिर एक बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नरेंद्र मोदी 9 जून शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। नई सरकार में जेडीयू और टीडीपी की भूमिका अहम होने जा रही है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में हमेशा प्रमुख भूमिका में रहे हैं, उन्होंने कहा है कि वे NDA का हिस्सा थे, हैं और रहेंगे। जनादेश NDA के पक्ष में मिला है इसलिए जो चोर दरवाजे से ताक-झांक करते रहते हैं वे सफल नहीं होंगे, उनकी मंशा कभी पूरी नहीं होगी।
आखिरी चरण में अपराधी गठजोड़ सफल हो गया- विजय कुमार सिन्हा
डिप्टी सीएम ने कहा कि आखिरी चरण में अपराधी और भ्रष्टाचारियों, उग्रवादियों का गठजोड़ सफल हो गया, शराफत हार गई, उसकी हम समीक्षा करेंगे। ये महागठबंधन नहीं, ये महाठगबंधन है। वो सोने के चम्मच लेकर जन्म लेने वाले हैं, वो बिहार का खजाना लूटने वाले की गोद में पले-बढ़े हैं, उनकी लोलुपता आज भी झलक रही है।
बीजेपी ने 240 सीटें जीतीं
लोकसभा चुनाव के नतीजों के अनुसार, भारत के चुनाव आयोग ने 543 लोकसभा क्षेत्रों में से 542 के नतीजे घोषित किए हैं, जिसमें बीजेपी ने 240 सीटें और कांग्रेस ने 99 सीटें जीती हैं। बीजेपी की जीत की संख्या 2019 की 303 सीटों और 2014 में जीती गई 282 सीटों से काफी कम है। दूसरी ओर कांग्रेस ने मजबूत वृद्धि दर्ज की। कांग्रेस ने 2019 में 52 और 2014 में 44 सीटों की तुलना में 2024 में 99 सीटें जीतीं।
9 जून को शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी
देश में नए सिरे से एनडीए सरकार का गठन होगा। 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने बहुमत हासिल किया है। हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में डाले गए मतों की गिनती के बाद भारतीय जनता पार्टी 272 के बहुमत के आंकड़े से 32 सीटें पीछे रह गई। 2014 में सत्ता में आने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला। फिलहाल एनडीए सरकार का गठन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को होने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें: RJD को अब भी आस, मृत्युंजय तिवारी बोले- नीतीश कुमार किंग मेकर, शपथ ग्रहण के पहले हो सकता है...
Updated 16:10 IST, June 6th 2024