Published 13:46 IST, June 7th 2024
Modi 3.O: NDA नेता चुने जाने पर मोदी बोले- ये सबसे सफल गठबंधन, हमारा 15 साल का पुराना अनुभव रहा है
नरेंद्र मोदी को NDA ने सर्वसम्मति से PM पद के लिए चुन लिया।राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव रखा जिसका सबने समर्थन किया।इसके बाद PM ने मंच से NDA की सफलता का यशोगान किया।
Modi 3.0: नरेंद्र मोदी को नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) की संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। पुराने संसद (संविधान सदन) के सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे मीटिंग शुरू हुई। जिसमें NDA के 13 घटक दलों के नेता शामिल हुए। अपने संबोधन की शुरुआत पीएम ने भारत माता की जय के साथ की। आभार जताते हुए कहा- NDA सच्चे अर्थों में भारत की असली स्पिरिट है।
'देश चलाने के लिए सर्वमत जरूरी '
पीएम नरेंद्र मोदी ने गठबंधन साथियों का आभार जताते हुए कहा- हम सर्व पंथ समभाव के संविधान के प्रावधान को समर्पित हैं। गोवा हो या नॉर्थ ईस्ट हों, जहां बहुत बड़ी संख्या में ईसाई भाई-बहन रहते हैं, आज उन राज्यों में भी एनडीए के रूप में सेवा का अवसर हमें मिला है।
साथियों, प्री पोल अलायंस हिंदुस्तान की राजनीति के गठबंधन के इतिहास में इतना सफल कभी नहीं हुआ, जितना एनडीए हुआ है। यह गठबंधन की विजय है। हमने बहुमत हासिल किया है। कई बार कह चुका हूं, भले शब्द अलग होंगे, लेकिन भाव यह है कि सरकार चलाने के लिए बहुमत चाहिए लेकिन देश चलाने के लिए सर्वमत जरूरी होता है।
'सर्वमत का हम करते हैं सम्मान'
पीएम ने कहा एनडीए की जीत साधारण बात नहीं। उन्होंने कहा- मैं देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपने जो देश चलाने का दायित्व दिया है, हम सर्वमत का सम्मान करेंगे और देश को प्रगति की तरफ ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। तीन दशक से एनडीए बरकरार है। यह कोई साधारण बात नहीं है।
'हिंदुस्तान की राजनीति में NDA जितना सफल कोई नहीं'
मैं गर्व के साथ कहता हूं कि संगठन के कार्यकर्ता के तौर पर इसका हिस्सा था, व्यवस्थाओं को देखता था। अब आपके साथ बैठा हूं। मेरा भी नाता 30 साल का है। मैं कह सकता हूं कि यह सबसे सफल अलायंस है। पांच साल का टर्म होता है, इस अलायंस ने पांच पांच साल के तीन टर्म सफलतापूर्वक पूरे किए हैं। अलायंस चौथे टर्म में एंटर कर रहा है।
ये भी पढ़ें-BREAKING: मोदी मंत्रिमंडल में UP से किन सांसदों को मिलेगी जगह?कई चौंकाने वाले नाम शामिल, पूरी List
Updated 14:15 IST, June 7th 2024