sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:36 IST, May 18th 2024

मुंबई के शिवाजी पार्क में पीएम संग मंच पर दिखे ठाकरे, केंद्र के कई फैसलों को बताया साहसी

दादर के विशाल शिवाजी पार्क मैदान में रैली को संबोधित करते हुए, राज ठाकरे ने अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री से उनके तीसरे कार्यकाल में अपनी अपेक्षाओं को बताया।

Follow: Google News Icon
  • share
pm modi with raj thackeray
पीएम नरेन्द्र मोदी और राज ठाकरे | Image: @narendramodi

PM Thackeray Together:  महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने शुक्रवार को मुंबई में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंच साझा किया और अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण और जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने जैसे फैसलों के लिए केंद्र सरकार की प्रशंसा की।

दादर के विशाल शिवाजी पार्क मैदान में रैली को संबोधित करते हुए, राज ठाकरे ने अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री से उनके तीसरे कार्यकाल में अपनी अपेक्षाओं को बताया।

ठाकरे ने मौजूदा लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और महाराष्ट्र में उसके सत्तारूढ़ सहयोगियों को बिना शर्त समर्थन दिया है।

मनसे नेता ने राम मंदिर निर्माण, अनुच्छेद 370 को हटाने और तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने जैसे केंद्र सरकार के फैसलों का हवाला देते हुए कहा, “मैं इन्हें साहसी निर्णय मानता हूं। अब, मुझे उम्मीद है कि मोदीजी मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देंगे, देश में स्कूली पाठ्यक्रमों में मराठा इतिहास को शामिल करेंगे और शिवाजी-युग के किलों को संरक्षित करेंगे।’’

अपडेटेड 10:02 IST, May 18th 2024