sb.scorecardresearch

Published 09:20 IST, May 18th 2024

'बाल ठाकरे हिंदुओं के लिए लड़े लेकिन उद्धव कांग्रेस के साथ हैं...', माधवी लता का विपक्ष पर हमला

लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी नेता माधवी लता मुंबई पहुंची और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधाते हुए कहा कि बाल ठाकरे हिंदुओं के लिए लड़े लेकिन उद्धव कांग्रेस के साथ हैं।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Madhavi Latha clarifies on FIR registered against her
माधवी लता | Image: Republic TV

लोकसभा चुनाव के बीच हैदराबाद से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और नेत्री माधवी लता मुंबई पहुंची। मुंबई में उन्होंने उद्धव ठाकरे और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उद्धव ठाकरे को घेरते हुए बीजेपी नेत्री माधवी लता ने कहा कि बाल ठाकरे ने हिंदुओं के लिए लड़ाई लड़ी लेकिन आज उद्धव ठाकरे कांग्रेस के साथ हैं। ये देखकर बाल ठाकरे को बहुत बुरा लगता।

माधवी लता ने कहा, "वे एक उद्योग शुरू करने जा रहे हैं, जहां वे महिलाओं को अवसर देंगे। वे केवल किसी भी तरह से जीतना चाहते हैं। मैं आज उद्धव ठाकरे को देखकर हैरान हूं क्योंकि उनके पिता बाल ठाकरे एक नेता थे, उन्होंने हिंदुओं के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी। अगर आज बाल ठाकरे यहां होते तो उन्हें कांग्रेस के साथ खड़ा देखकर बहुत बुरा लगता।"

माधवी लता ने विपक्ष पर साधा निशाना

विपक्ष पर निशाना साधते हुए माधवी लता ने कहा, “मैं केवल एक ही बात कहूंगी उन्हें, विपक्ष को पता होना चाहिए कि जब वे एक राष्ट्र कहते हैं, तो ये बिल्कुल एक राष्ट्र है क्योंकि वे अब देश को हिंदू-मुसलमान में नहीं बांट सकते। एक देश एक नेता चाहता है क्योंकि वो एक नेता सबका साथ में विश्वास रखता है। वे हमारी आधी बात तो मान ही चुके हैं। वे ये भी जान जाएंगे कि इस देश का नेतृत्व करने में अगर कोई सक्षम व्यक्ति है तो वे प्रधानमंत्री मोदी हैं, कोई और नहीं। मुंबई की ऊर्जा ने मुझे उत्साहित किया है। इंडी को देखना हास्यास्पद है। वे AIMIM के साथ हैं और उद्धव ठाकरे के साथ भी हैं। मुसलमान भी इस नफरत से थक चुके हैं। मुझे यकीन है कि मुंबई में भी उन्हें लगता होगा कि देश एकता से चलेगा, वे नहीं चाहते कि हिंदू और मुस्लिम आपस में लड़ें। धार्मिक विविधता के साथ देश कभी आगे नहीं बढ़ पाएगा, इसलिए पीएम मोदी हमेशा कहते हैं 'सबका साथ, सबका विकास'। यह अच्छा है कि उन्होंने एक राष्ट्र एक चुनाव को स्वीकार कर लिया है। अब उन्हें हमारे नेता मोदी जी पर भी विश्वास करना होगा।”

न्यूयॉर्क को मात देगी मुंबई: माधवी लता

हैदराबाद से बीजेपी की उम्मीदवार माधवी लता ने कहा कि मैं यहां आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आने वाले समय में मुंबई न्यूयॉर्क को मात देगी। यहां सुविधाएं शानदार हैं। एनडीए गठबंधन मुंबई को नया उज्ज्वल भविष्य देगा। वहीं स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में माधवी लता ने कहा, “अगर AAP की एक महिला नेता ऐसी बात कह रही है, तो वहां आम महिलाओं की क्या हालत है। अब दिल्ली की सरकार बदलने का समय आ गया है।”
 

इसे भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल के खिलाफ CM केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने की शिकायत, लगाए गंभीर आरोप 

Updated 12:57 IST, May 18th 2024