sb.scorecardresearch

Published 15:42 IST, June 6th 2024

RJD को अब भी आस, मृत्युंजय तिवारी बोले- नीतीश कुमार किंग मेकर, शपथ ग्रहण के पहले हो सकता है...

Lok Sabha Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले RJD अब भी आस लगाए बैठी है।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Mrityunjay Tiwari
Mrityunjay Tiwari | Image: Facebook/ mritunjay.tiwary.798

Lok Sabha Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले RJD अब भी आस लगाए बैठी है। RJD नेता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि शपथ ग्रहण से पहले खेला हो सकता है।

'JDU के ऊपर देश की नजर'

मृत्युंजय तिवारी ने कहा- 'शपथग्रहण से पहले तक बहुत कुछ खेल हो सकता है। इस सरकार में जेडीयू की भूमिका होने जा रही है। जेडीयू के ऊपर देश की नजर है। अग्निवीर योजना, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, जाति जनगणना ये सारी चीजें जेडीयू को करानी चाहिए। बिहार के हाथ में ही केंद्र की सत्ता का रिमोट होगा। नीतीश कुमार किंगमेकर की भूमिका में होंगे। जो विवादित मुद्दे हैं, बीजेपी के एजेंडे पर काम ना हो, देशहित में काम हो। देश संविधान से चले। इसका ख्याल-ध्यान तो चंद्रबाबू नायड़ू और नीतीश कुमार को रखना चाहिए।'

उन्होंने आगे कहा- 'अयोध्या की सीटें बीजेपी हार गई। बनारस में प्रधानमंत्री का मार्जिन कम होना बड़ा संदेश दे रहा है। बीजेपी ने रामराज लाने की बात कही, जनता दुखी हुई, जनता की अदालत में काम करना पड़ेगा। बुलडोजर उल्टा चल गया और बीजेपी बहुमत से चूक गई। एनडीए सरकार की नैय्या डगमगाती रहेगी। इसकी पतवार चंद्रबाबू नायड़ू और नीतीश कुमार के हाथ में है। आगे आगे देखिये होता है क्या, अभी बहुत खेल बाकी है। अभी बहुत सारी संभावनाओं के द्वार खुले हैं। एनडीए के पास अभी पर्याप्त संख्याबल है। इंडिया गठबंधन के  लोग अपनी तरफ से प्रयास कर रहे हैं। शपथग्रहण से पहले तक बहुत कुछ खेल हो सकता है।'

UP के ये सांसद हो सकेत हैं केंद्रीय मंत्री

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश से ये सांसद केंद्रीय मंत्री बन सकते हैं-

  • वाराणसी से नरेंद्र मोदी- प्रधानमंत्री 
  • लखनऊ से राजनाथ सिंह
  • गाजियाबाद से अतुल गर्ग
  • गौतमबुद्धनगर से डॉ महेश शर्मा
  • आगरा से प्रो. एसपी सिंह बघेल
  • बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार
  • पीलीभीत से जितिन प्रसाद
  • झांसी से अनुराग शर्मा
  • महराजगंज से पंकज चौधरी
  • फूलपुर से प्रवीण पटेल
  • अलीगढ़ से सतीश गौतम
  • जयंत चौधरी
  • अनुप्रिया पटेल

ये भी पढ़ेंः NDA की मोदी सरकार में नीतीश कुमार के कारण होगी अस्थिरता? JDU नेता ने INDI गठबंधन की उधेड़ी बखिया

Updated 15:49 IST, June 6th 2024