Published 08:26 IST, April 30th 2024
BIG BREAKING: संदेशखाली पीड़ित और BJP प्रत्याशी को X कैटेगरी की सुरक्षा, MHA का बड़ा फैसला
संदेशखाली में महिला उत्पीड़न और शाहजहां शेख के उपद्रव के खिलाफ आवाज उठाने वाली बीजेपी की बशीरघाट से उम्मीदवार को एक्स कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
Sandeshkhali Survivor : बशीरहाट से BJP प्रत्याशी और संदेशखाली पीड़िता रेखा पात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर एमएचए ने बड़ा ऐलान किया है। पात्रा के अलावा बंगाल के 5 अन्य नेताओं को भी सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
हाल ही में रेखा पात्रा ने अपनी निजता के उल्लंघन का हवाला दे तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार देबांग्शु भट्टाचार्य के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। पात्रा ने संदेशखाली में महिलाओं की दुर्दशा को उजागर किया था।
किसके नाम शामिल?
गृह मंत्रालय ने आईबी की रिपोर्ट के आधार पर पश्चिम बंगाल के इन 6 उम्मीदवारों को सुरक्षा दी है, जिसमें एक्स और वाई कैटेगरी सुरक्षा शामिल है। इन नेताओं की सुरक्षा में CISF के जवान तैनात किए जाएंगे। पात्रा के अलावा, झारग्राम से बीजेपी प्रत्याशी प्रनत टुड्ध, बहरामपुर से कैंडिडेट निर्मल साहा, जयनगर से उम्मीदवार अशोक कंडारी, मथुरापुर से प्रत्याशी अशोक पुरकैत को X कैटेगरी सुरक्षा दी गई है। वहीं रायगंज से उम्मीदवार कार्तिक पॉल Y कैटेंगरी की सुरक्षा होगी। इस लिस्ट में जिन्हें X कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है।
बशीरहाट से उम्मीदवार
बशीरहाट में लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण यानि 1 जून को मतदान होगा। पात्रा को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के हाजी नुरुल इस्लाम के मुकाबले खड़ा किया गया है। ममता ने वर्तमान सांसद और बंगाली अभिनेता नुसरत जहां को हटाए जाने के बाद नॉमिनेट किया गया था।
Updated 08:30 IST, April 30th 2024