sb.scorecardresearch

Published 19:00 IST, June 1st 2024

BREAKING: Exit Poll में बंगाल में ममता को बड़ा झटका, 2019 से कम सीटें मिलने का अनुमान, BJP को बढ़त

एग्जिट पोल के मुताबिक पश्चिम बंगाल में बीजेपी 21 से 25 सीटें जीत सकती है, वहीं ममता बनर्जी को तगड़ा झटका लग सकता है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
West Bengal Exit Poll
West Bengal Exit Poll | Image: Republic

Republic Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल में बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक पश्चिम बंगाल में बीजेपी 21 से 25 सीटें जीत सकती है, वहीं ममता बनर्जी को तगड़ा झटका लग सकता है। एग्जिट पोल में टीएमसी को 16 से 20 सीेटें मिलने का अनुमान है। बात करें कांग्रेस की तो उसे 0 से 1 सीट मिल सकती है।

Exit Poll में देश भर के नतीजों की बात करें तो देश में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है। वहीं एनडीए आसानी से 350+ का आंकड़ा पार कर रही है।

लोकसभा चुनाव 2019 में कितना सटीक रहा एग्जिट पोल?

लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल में विभिन्न एजेंसियों ने अपने अनुमान पेश किए थे। इन एग्जिट पोल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को लगभग 306 सीटें मिलने का अनुमान था, जबकि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) लगभग 120 सीटों पर पीछे थी। हालांकि, लोकसभा चुनाव के फाइनल नतीजे ने सबको हैरान कर दिया, जिसमें NDA ने 352 सीटें हासिल कीं (जिसमें BJP की 303 सीटें शामिल थीं) और UPA ने 93 सीटें हासिल कीं, जबकि कांग्रेस 52 सीटों पर सिमट गई।

लोकसभा चुनाव 2024 में एक अनोखापन ये है कि NDA को हराने के लिए पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है। विपक्षी पार्टियों का ये गुट INDI इस चुनाव में जीत के दावे कर रहा है, तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'NDA 400 पार' विजन के रूप में एक बड़ा टारगेट सेट कर दिया है, जिसमें 370 से अधिक सीटों के साथ शानदार जीत का लक्ष्य रखा गया है।

हम आपके लिए Republic-PMARQ, Republic Matrize के जरिए व्यापक कवरेज के साथ डबल एग्जिट पोल लेकर आए हैं। अंतिम परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे। अब देखना ये है कि 4 जून को आने वाले फाइनल नतीजे एग्जिट पोल के नतीजों से कितने अलग होते हैं।

इसे भी पढ़ें: BREAKING: Exit Poll के शुरुआती रुझान में देश में बन रही BJP की सरकार, NDA का आंकड़ा 350 के पार

Updated 21:15 IST, June 1st 2024