sb.scorecardresearch

Published 16:07 IST, May 16th 2024

लोकसभा चुनावों के बीच महाराष्ट्र से बड़ा अपडेट, नासिक में CM शिंदे के बैग की हुई चेकिंग

नासिक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का हेलीकॉप्टर जब शहर के नीलगिरी हेलीपैड पर उतरा तो पुलिस ने खुद उनके दोनों बैग की जांच की।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share

Lok Sabha Election: देश में लोकसभा का चुनाव जारी है, सुरक्षा एजेंसियां चप्पे-चप्पे पर निगरानी रख रही हैं। क्या आम क्या खास हर किसी की तलाशी सुरक्षाकर्मी ले रहे हैं। ऐसी ही एक जांच का वीडियो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का सामने आया है, जिसमें नासिक में पुलिसकर्मियों ने उनके बैग की चेकिंग की। नासिक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का हेलीकॉप्टर जब शहर के नीलगिरी हेलीपैड पर उतरा तो पुलिस ने खुद उनके दोनों बैग की जांच की। सीएम के बैग में कपड़े, दवाईयां और जरुरी सामान के अलावा कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जिसके बाद पुलिसवालों ने उन्हें जाने दिया। इस दौरान सबसे अच्छी बात ये रही कि मुख्यमंत्री ने जांच में पूरा सहयोग किया और जांच  के बाद वो अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। 
 

Updated 16:07 IST, May 16th 2024