sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:04 IST, June 4th 2024

'आज रात खेला होगा...', चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत ना मिलने पर कांग्रेसी नाना पटोले का बड़ा बयान

नाना पटोले ने बड़ी बात कही है। उन्होंने दावा किया है कि आज रात खेला होकर रहेगा।

Reported by: Kiran Rai
Follow: Google News Icon
  • share
Nana patole
नाना पटोले | Image: PTI

Nana Patole Big Statement:  नाना  पटोले ने रुझानों के रोमांच पर रिएक्ट किया। दावा किया कि देश में परिवर्तन की हवा बह रही है। पटोले ने किसी बड़े खेला का जिक्र किया। कहा ये खेला आज रात होगा। महाराट्र कांग्रेस के अध्यक्ष अपने बयानों को लेकर अकसर सुर्खियों में रहते हैं और उनके इस बयान में भी संकेत छुपे हैं। सवाल यही है कि आखिर खेला क्या होगा, क्या वो मुमकिन है? वो भी तब जब बीजेपी सिंगल लार्जेस्ट पार्टी के तौर पर उभरी है और एनडीए की सरकार बनती दिख रही है।

विभिन्न रुझानों में एनडीए 293 सीट पर आगे है इनमें से कुछ जीत चुकी है तो वहीं इंडी अलायंस 204 पर आगे या विजयी पताका लहरा चुकी है। कांग्रेस ने 100 सीटों का आंकड़ा पार करने का दावा करते हुए पीसी की। जिसमें जनता को धन्यवाद किया। इस बीच नाना पटोले के बयान ने सियासी पारा बढ़ा दिया है।

ये परिवर्तन की हवा

नाना पटोले  ने इसे बदलाव की हवा का नाम दिया। कहा-यह जनता की लड़ाई थी और उन्होंने राहुल गांधी का समर्थन करने के लिए इसे लड़ा। जनता ने राहुल गांधी को सपोर्ट किया है...राहुल गांधी के नेतृत्व पर मुहर लगा दी है। देश में बदलाव आया है...लोगों ने तानाशाही को जवाब दिया है...यह पीएम मोदी और बीजेपी की हार है...राहुल गांधी ने लोगों की आवाज उठाई...जनता की आवाज को कन्याकुमारी से कश्मीर और मणिपुर से मुंबई तक उठाने का काम किया उसका ही नतीजा है।

आज रात खूब 'खेला' होगा"

इंडी अलायंस की रणनीति को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा-  परिवर्तन है...जनता ने कॉल दिया है...माननीय राष्ट्रपति से मिलना है...कल इंडिया महागठबंधन की बैठक में बहुत चीजों पर फैसला होगा...लेकिन आज रात बड़ा खेला होगा।

ये भी पढ़ें- 'ये संविधान बचाने की लड़ाई थी, गरीबों ने दिया साथ', नतीजों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले

अपडेटेड 19:04 IST, June 4th 2024