Published 10:18 IST, May 13th 2024
'अगर जनता को वोट डालने से रोका तो...',सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव की BJP को चेतावनी
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी को सोशल मीडिया पर चेतावनी दी है।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को सोशल मीडिया पर चेतावनी दी है। सपा चीफ ने बीजेपी पर लोगों को वोट देने से रोकने का आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने कहा कि वो जनता के रास्ते में न आए। वोटर को वोट डालने से रोकना भी एक अपराध हैं।
सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव ने लिखा, “भाजपा को चेतावनी है कि वो जनता के रास्ते में न आए। वोटर को वोट डालने से रोकना भी एक अपराध हैं। भाजपा सत्ता का दुरुपयोग करके लोगों को वोट डालने से रोकने का जो षड्यंत्र कर रही है, उसके बारे में जनता को पता चल गया है। भाजपाई असामाजिक तत्व की तरह हिंसा पर उतारू हैं।”
सपा समर्थक हर जुल्म सहकर डालेंगे वोट- अखिलेश यादव
उन्होंने कहा कि सपा के समर्थक हर ज़ुल्म और हिंसा सहकर भी अपना वोट डालेंगे। कल जब कन्नौज और बाकी सभी सीटों पर दसों लाख लोग भाजपा को हराने निकलेंगे, तो देखते हैं भाजपा कितना दल-बल लगाकर कितनों को रोक पाती है। भाजपा के चुनावी घपलों की पोल खुल चुकी है, और भाजपा के अंदर आपस में ही आरोप-प्रत्यारोपण का दौर शुरू हो चुका है। भाजपा चुनाव बुरी तरह हार रही है। इसीलिए जो कुछ लोग डर या लालच की वजह से भाजपा का साथ दे भी रहे थे, वो भी जनता का आक्रोश देखकर पीछे हट गये हैं।
मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आगे लिखा, जनता गुप्त तरह से अपराधी प्रवृत्ति के लोगों और बेईमान अधिकारियों के वीडियो और नाम-फोटो लेने को तैयार बैठी है। सरकार बदलते ही सबको चिन्हित करके, उन सबको उनके अपराध की सजा दी जाएगी। जनता की जान की दुश्मन बनी भाजपा सरकार का साथ देने वाले ऐसे लोग अपने ही लोगों को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे। बेखौफ वोट डालने बाहर आएं, और इंडी गठबंधन के समाजवादी पार्टी, कांग्रेस व अन्य प्रत्याशियों को जिताएं।
Updated 10:18 IST, May 13th 2024