sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:40 IST, May 3rd 2024

अमेठी से कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को दिया टिकट तो आई पहली प्रतिक्रिया,कहा- जब मेरे को...

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची की आधिकारिक घोषणा के बाद कांग्रेस नेता और अमेठी से उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने पहली प्रतिक्रिया दी है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
KL Sharma
KL Sharma | Image: ANI

Loksabha Election 2024: कांग्रेस पार्टी ने आखिरकार अंतिम वक्त में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रायबरेली और अमेठी से अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया। राहुल गांधी अब तक अमेठी से चुनाव लड़ते आए हैं मगर इस बार यहां बड़ा बदलाव देखने को मिला। पार्टी ने राहुल की जगह किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया है। जबकि राहुल रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे। तो पार्टी ने यह भी साफ कर दिया कि प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

अमेठी, रायबरेली में 20 मई को पांचवें चरण में वोटिंग होनी है। नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को थम जाएगी। ऐसे में पार्टी ने बिल्कुल आखिरी वक्त में पत्ते खोले हैं। इससे पहले राहुल, प्रियंका के साथ-साथ रॉबर्ट वाड्रा के नाम की भी चर्चा थी। यहां तक कि कांग्रेस के अमेठी स्थित कार्यालय में इनके पोस्टर भी लग गए थे। मगर पार्टी ने केएल शर्मा के नाम की घोषणा कर सारे कयासों पर विराम लगा दिया।

टिकट मिलने के केएल शर्मा की पहली प्रतिक्रिया

पांचवे चरण में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख आज है। आगामी चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची की आधिकारिक घोषणा के बाद कांग्रेस नेता और अमेठी से उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने पहली प्रतिक्रिया दी। जब पत्रकारों ने पूछा कि अमेठी पार्टी ने आपके नाम की घोषणा कि इस पर आप क्या कहना चाहते हैं। इस पर केएल शर्मा ने यह कहकर जवाब देने से इंकार कर दिया कि अभी मेरी पास इसकी जानकारी नहीं आई है। जब आएगी तो मैं इस बोलूंगा। फिलहाल मुझे थोड़ा समय दे दीजिए।

कौन हैं केएल शर्मा ?

केएल शर्मा को सोनिया गांधी का करीबी माना जाता है। वो अब तक रायबरेली में सांसद प्रतिनिधि के रूप में जिम्मेदारी संभालते नजर आए हैं। अमेठी औ रायबरेली सीट परंंपरागत रूप से गांधी-नेहरू परिवार के पास रही हैं। इसे गांधी परिवार का गढ़ भी माना जाता है। 1991 में यहां पहली बार सतीश शर्मा को पार्टी ने टिकट दिया था। राजीव गांधी निधन के बाद पहली बार किसी  गैर गांधी परिवार को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया था और अब दूसरा मौका जब केएल शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।

राहुल आज करेंगे नामांकन

वहीं, दूसरी ओर रायबरेली से राहुल के नाम की घोषणा होने के बाद वो नामांकन के लिए दिल्ली से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं। उनकी साथ मां और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी रायबरेली के रवान हो गई हैं। राहुल के नामांकन बहन प्रियंका और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ेग भी शामिल होंगे।


बता दें कि अमेठी से इस बार भी बीजेपी ने स्मृति ईरानी पर ही भरोसा जताई है। स्मृति ईरानी 2014 में चुनाव हार गई थी। मगर 2019 में बड़ा परिवर्तन करते हुए राहुल को मात दे दी थी। जबकि रायबरेली से बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है। 2019 में दिनेश चुनाव हार गए औऱ सोनिया गांधी ने जीत हासिल की थी। 

यह भी पढ़ें: संजय निरुपम आज शिवसेना में होंगे शामिल, 20 साल बाद होगी घर वापसी
 

अपडेटेड 12:25 IST, May 3rd 2024