sb.scorecardresearch

Published 08:48 IST, May 20th 2024

BSP प्रमुख मायावती ने लखनऊ में डाला वोट, वोटिंग को लेकर जनता से की ये खास अपील

पांचवें चरण में यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग हो रही है। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ के मतदान केंद्र में वोट डाला।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Mayawati
मायावती ने डाला वोट | Image: ANi

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण की वोटिंग 20 मई, सोमवार को हो रही है। पांचवे चरण में 49 सीटों पर 695 उम्मीदवार मैदान में है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई। लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग सुबह-सुबह मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर भी आज वोटिंग हो रही है।

पांचवें चरण में यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो गई जो शाम 6 बजे तक चलेगी। इस चरण में यूपी की दो हाई प्रोफाइल सीट रायबरेली और अमेठी में भी मतदान हो रहा है, जहां से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मैदान में हैं। वहीं, यूपी की लखनऊ सीट से राजनाथ सिंह मैदान में है। BSP प्रमुख मायावती लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची।

मायावती की जनता से अपील

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ के मतदान केंद्र में वोट डाला। वोटिंग करने के बाद उन्होंने जनता से बड़ी अपील की और कहा, मैंने मतदान कर दिया है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदान जरूर करें। मैं सभी राजनीतिक दलों से कहना चाहती हूं कि उनको जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए। 

यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग

बता दें कि पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मोहनलालगंज (आरक्षित), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन (आरक्षित), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी (आरक्षित), बाराबंकी (आरक्षित), फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा लोकसभा सीटें आती हैं। इसमें से 10 सीट सामान्य श्रेणी की हैं और चार सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

पांचवें चरण में इनकी किस्मत दांव पर

पांचवें चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह-लखनऊ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी-अमेठी, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर-मोहनलालगंज, केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा-जालौन, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति-फतेहपुर लोकसभा सीट पर चुनावी मुकाबले में हैं। वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। गांधी के सामने भाजपा ने राज्य सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को फिर मौका दिया है जो यहां 2019 में सोनिया गांधी से पराजित हो गये थे।

कांग्रेस ने रायबरेली में राहुल गांधी के अलावा अमेठी से केएल शर्मा, बाराबंकी (आरक्षित) से तनुज पुनिया और झांसी से प्रदीप जैन 'आदित्य' को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं, बाकी सीटों पर समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का मुकाबला लखनऊ मध्य से समाजवादी पार्टी (सपा) के मौजूदा विधायक रविदास मेहरोत्रा से है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ, रायबरेली और अमेठी समेत यूपी की 14 सीटों पर मतदान, 4 केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत दांव पर

Updated 09:28 IST, May 20th 2024