Published 06:08 IST, June 4th 2024
LS Election Result 2024: इस लोकसभा सीट पर अगर BJP जीती तो फिर होगा उपचुनाव, ये है वजह
लोकसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित हो जाएंगे। सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी, लेकिन क्या आपको पचा है कि एक ऐसी सीट भी है जहां बीजेपी जीती तो उपचुनाव होगा।
Advertisement
लोकसभा चुनावों के नतीजों को लेकर देश की धड़कनें तेज हैं। मैराथन मतदान के समापन के बाद आखिरकार आज 4 जून को नतीजे आ रहे हैं। देश में लोकसभा की कुल 543 सीटों पर जनता का फैसला आज सामने आएगा।उससे पहले आपको ये जानना होगा कि एक ऐसी लोकसभा सीट भी है, जहां अगर भारतीय जनता पार्टी जीत का झंडा लहराती है तो वहां फिर से उपचुनाव होंगे।
उत्तर प्रदेश की मोरादाबाद लोकसभा सीट पर अगर बीजेपी जीतती है, तो फिर से उपचुनाव कराए जाएंगे। बता दें, केंद्र में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल या गठबंधन को 272 सीटों की जरूरत रहेगी। 2019 में बीजेपी ने अकेले 303 सीटें जीती थीं, जबकि उसके नेतृत्व वाले NDA 91 को 354 सीटें हासिल सीटें हासिल हुईं। मोरादाबाद सीट पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में मतदान हुआ था। बीजेपी ने इस सीट पर कुंवर सर्वेश कुमार सिंह को चुनावी मैदान में उतारा था। वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से रुचि वीरा और बहुजन समाज पार्टी की ओर से इरफान सैफी भी मैदान में उतरे। 19 अप्रैल को मुरादाबाद सीट पर 62.18 फीसदी वोटिंग हुई।
क्यों कराना होगा उपचुनाव?
सबसे पहले ये जानना जरुरी है कि ये उपचुनाव केवल बीजेपी के जीतने पर ही होगा। अगर सपा या फिर कोई अन्य पार्टी इस सीट पर जीत दर्ज करती है, तो उपचुनाव नहीं कराए जाएंगे। दरअसल, 19 अप्रैल को हुए मतदान के ठीक एक दिन बाद 20 अप्रैल को बीजेपी उम्मीदवार सर्वेश कुमार सिंह की मृत्यु हो गई। सर्वेश कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। और इलाज के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली।
इसे भी पढ़ें: Bihar Lok Sabha Election 2024 Results Live: बिहार में 'मोदी मैजिक' या ट्विस्ट? इन उम्मीदवारों पर नजर
06:08 IST, June 4th 2024