sb.scorecardresearch

Published 15:31 IST, June 4th 2024

लोकसभा चुनाव के रुझान के बाद बिहार में बढ़ी सियासी हलचल, नीतीश से मिलने पहुंचे सम्राट चौधरी लेकिन...

Bihar Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के रुझान के बाद बिहार में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
JD(U) chief and Bihar CM Nitish Kumar.
Nitish Kumar | Image: PTI

Bihar Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के रुझान के बाद बिहार में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि BJP नेता सम्राट चौधरी CM नीतीश से मिलने पहुंचे थे, लेकिन नीतीश उनसे नहीं मिले।

ये है पूरा मामला

लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बीच उपमुख्यमंत्री के सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात नहीं हुई। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री से सम्राट चौधरी की मुलाकात नहीं हुई और बिना मुख्यमंत्री से मुलाकात के ही सम्राट चौधरी निकल गए। मुख्यमंत्री के सम्राट चौधरी से मुलाकात की खबर को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की जा रही है।

डिप्टी सीएम का ऑफर

लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू किंगमेकर बन गए हैं। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि इंडी ब्लॉक ने नीतीश कुमार को डिप्टी सीएम बनाने का ऑफर दिया है, जबकि चंद्रबाबू नायडू को ऑफर दिया गया है कि आंध्रप्रदेश को स्पेशल स्टेटस का दर्जा दिया जाएगा।

बिहार में सियासी हलचल तेज

बिहार में राजनीतिक माहौल चरम पर पहुंचता जा रहा है। 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में लोकसभा सीटों के लिए हुए मतदान के बाद पूरे बिहार में 36 से अधिक केंद्रों पर गिनती चल रही है।

आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने बिहार की 40 में से 39 सीटों पर जीत हासिल की। बीजेपी ने 17 सीटें जीतीं, जेडीयू ने 16 सीटें जीतीं और एलजेपी ने 6 सीटें जीतीं। कांग्रेस सिर्फ एक सीट जीतने में सफल रही, जबकि तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली राजद एक भी सीट जीतने में असफल रही।

ये भी पढ़ेंः नीतीश को लेकर मीडिया में बढ़ी हलचल...तो JDU की आई पहली प्रतिक्रिया, बोली- एकबार फिर NDA में...


 

Updated 16:38 IST, June 4th 2024