sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 11:33 IST, June 4th 2024

लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट: 146 दिन, 7 चरण... 8360 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला, A टू Z जानकारी

Lok Sabha Election 2024 Result: 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक 642 मिलियन वोटर्स ने मतदान किया। आज चुनावी मैदान में उतरे 8360 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Poll of Polls 2024: The NDA is set to secure 364 seats while INDI bloc will likely settle at 139 seats out of the total 543 seats in Lok Sabha.
Lok Sabha Elections 2024 Result | Image: Republic Digital
Advertisement

Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का आज (4 जून) सबसे बड़ा दिन है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी। लोकसभा की 542 सीटों के नतीजे आने वाले हैं। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर की नजर इस रिजल्ट पर टिकी हैं। चुनाव आयोग के अनुसार 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक चली वोटिंग में 642 मिलियन वोटर्स ने मतदान किया। आज चुनावी मैदान में उतरे 8360 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। साथ ही ये भी देखना दिलचस्प होगा कि नरेंद्र मोदी जीत की हैट्रिक लगा पाते हैं या 26 दलों से बनी इंडी गठबंधन कहानी में कुछ ट्विस्ट लाते हैं।

क्या कहते हैं एग्जिट पोल?

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे से पहले सामने आए एग्जिट पोल की मानें तो पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर भारी बहुमत से सरकार बनाने को तैयार है। ज्यादातर एग्जिट पोल ने NDA को 350-370 सीटें दी है। वहीं INDIA ब्लॉक को 107-140 सीटें मिली है।

चुनाव आयोग ने ओडिशा की 21 लोकसभा और 147 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। इस चुनाव में कुल मतदाताओं में से 75.55 प्रतिशत महिलाओं और 73.37 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया। लोकसभा चुनाव के लिए 1.47 लाख और विधानसभा चुनाव के लिए 1.46 लाख डाक मतपत्रों के साथ 67,000 से अधिक मतपत्र इकाइयों का मिलान 70 केंद्रों पर किया जाएगा।

इन VIP सीटों पर रहेगी सबकी नजर

लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी की वाराणसी (यूपी) सीट, राहुल गांधी की वायनाड (केरल) और रायबरेली (यूपी) सीट, गृह मंत्री अमित शाह की गांधीनगर (गुजरात) सीट, ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुना (मध्य प्रदेश) सीट, शिवराज सिंह चौहान की विदिशा (मध्य प्रदेश) सीट, दिग्विजय सिंह की राजगढ़ (मध्य प्रदेश) सीट, कंगना रनौत की मंडी (हिमाचल) सीट, स्मृति ईरानी की अमेठी (यूपी) सीट, महबूबा मुफ्ती की बारामूला-राजौरी (जम्मू-कश्मीर) सीट, ओवैसी की हैदराबाद सीट, पवन सिंह की काराकट (बिहार) सीट, प्रज्वल रेवन्ना की हासन (कर्नाटक) सीट पर नजर रहेगी।

2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे

लोकसभा चुनाव 2019 की बात करें तो एनडीए ने 353 सीट जीतकर इतिहास रचा था। पूरे देश में लगातार दूसरी बार मोदी की लहर देखने को मिली थी। यूपीए  100 का आंकड़ा भी क्रॉस नहीं कर सकी थी और उन्हें कुल 91 सीटें मिली थी जो लोकसभा में विपक्ष के नेता के पोस्ट से भी 10 प्रतिशत कम थी। वाराणसी सीट से पीएम मोदी ने सपा उम्मीदवार शालिनी यादव को 4.79 लाख वोटों के अंतर से हराया था। 

इसे भी पढ़ें: Bihar Lok Sabha Election 2024 Results Live: बिहार में 'मोदी मैजिक' या ट्विस्ट? इन उम्मीदवारों पर नजर


 

07:06 IST, June 4th 2024