Published 06:58 IST, April 5th 2024
वोट नहीं दिया तो होगा हिसाब किताब... लोकसभा चुनाव से पहले शिवपाल यादव का बयान; देखें Video
बदायूं में शिवपाल यादव ने कहा कि अगर वोट नहीं देंगे तो बाद में हिसाब-किताब होगा।
लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव का एक बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, चुनावी सुगबुगाहट के बीच तमाम पार्टियां रैली और जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। सपा नेता शिवपाल बदायूं की जनता के बीच पहुंचे और जनसंबोधन के दौरान कुछ ऐसा कह दिया कि अब उनकी वीडियो वायरल हो रही है।
सपा नेता शिवपाल ने कहा, "हम सभी से वोट मांगेगे, जो देगा वो ठीक है नहीं तो अपने लोग तो हैं ही जो लाखों वोट से जिता देंगे। जो देगा वो ठीक है नहीं तो पहले वोट तो नहीं तो फिर हिसाब किताब भी होगा। कहा ये जा रहा है कि सपा नेता वोटरों को धमकी दे रहे हैं।"
बदायूं से शिवपाल को मिली सपा की टिकट
शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी ने बदायूं से टिकट दिया है। टिकट मिलने के बाद से शिवपाल मैदान में आ गए हैं। हालांकि, कहा जा रहा है कि शिवपाल की चाहत अपने बेटे आदित्य को चुनावी रण में उतारने की है। इसके लिए उन्होंने बीते दिन एक प्रस्ताव भी पारित किया। एक कार्यकर्ता सम्मेलन में बदायूं लोकसभा क्षेत्र से शिवपाल सिंह यादव की जगह उनके बेटे आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया। शिवपाल सिंह यादव ने खुद मीडिया के सामने इसकी पुष्टि की।
बेटे को टिकट दिलाने के प्रयास में शिवपाल
यहां चुनावी दौरे पर आए सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव से जब मीडिया ने पूछा कि चर्चा चल रही है कि आदित्य यादव बदायूं से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा, "यहां बबराला सम्मेलन में तो प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने प्रस्ताव पारित कर दिया है और अब यह प्रस्ताव राष्ट्रीय नेतृत्व के पास जाएगा, राष्ट्रीय नेतृत्व की सहमति बननी चाहिए।"
उन्होंने कहा कि “गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के बबराला में ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ है और इसी तरीके से बिसौली, बदायूं, सहसवान विधानसभा क्षेत्रों का सम्मेलन हो चुका है। जनता सपा को जिताने का मन बना चुकी है।” वहीं सम्मेलन के दौरान शामिल होने पहुंचे सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव से जब ये पूछा गया कि शिवपाल सिंह यादव ने मंच से कहा है कि यहां (बदायूं) आदित्य यादव चुनाव लड़ेंगे तो जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी का जो भी फैसला होगा, मुझे तो और खुशी होगी।"
'चाचा के लिए काम करने में होती है हिचक'
हालांकि, उन्होंने कहा, "चाचा के लिए काम करने में थोड़ी हिचक रहती है, आदित्य के लिए और ज्यादा काम करेंगे।" वहीं धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि 2019 में बेईमानी करके भारतीय जनता पार्टी ने जीत हैसिल की।
Updated 07:53 IST, April 5th 2024